मेकअप ब्रश ही न बिगाड़ दे सूरत, इन 4 तरीकों से करेंगे सफाई तो स्किन इन्फेक्शन से होगा बचाव
मेकअप ब्रश को साफ रखना त्वचा के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार इन्हें हर सात से दस दिन में धोना चाहिए। इन्हें आप करने के लिए आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन ब्रश को साफ करने का सही तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चेहरे को खिला-खिला और खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ-साथ उन्हें लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्रश भी मायने रखते हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन का कहना है कि स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए मेकअप ब्रशेस को हर सात से दस दिन में जरूर वॉश करना चाहिए। इसके लिए किसी भारी-भरकम तैयारी की जरूरत नहीं, आप किचन में रखी साधारण चीजों से भी इनकी बेहतर सफाई कर सकते हैं।
विनेगर और नींबू
विनेगर को सफाई करने का एक नेचुरल प्रोडक्ट माना जाता है। आप इसे किचन स्लैब से लेकर मेकअप ब्रश तक साफ कर सकते हैं। मेकअप ब्रश क्लीनर बनाने के लिए दो बड़े चम्मच व्हाइट विनेगर को एक कप गुनगुने पानी में मिलाएं। इसमें ब्रश के ब्रिसेल्स को डुबोएं और फिर ताजे नींबू के रस में डिप करें। अब इसे साफ पानी से अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
यह भी पढ़ें- बिना हैवी मेकअप के भी दिखेंगी स्टनिंग, बस ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाने होंगे ये 7 आसान टिप्स
बेकिंग पाउडर
लंबे समय से बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल सफाई के लिए होता आया है। एक ग्लास पानी में एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर घोलें और उसमें अपने मेकअप ब्रश को 15-20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। अब इन ब्रश को साफ पानी से धो दें और इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहें जब तक कि ब्रश पूरी तरह साफ ना हो जाएं। हर बार ग्लास में नया घोल तैयार करके ही ऐसा करें।
नेचुरल सोप और जोजोबा ऑयल
ब्रश को केमिकल भरे साबुन से साफ करने पर उनके ब्रिसल्स कड़क हो जाते हैं। ऐसे में लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें। ब्रश के ब्रिसेल्स को मुलायम रखने के लिए आप जोजोबा ऑयल को भी सोप के साथ मिक्स कर सकते हैं। आधा कटोरे पानी में लिक्विड सोप और एक टेबलस्पून ऑयल डालें। अब इसमें ब्रश डालकर गंदगी को घुलकर निकलने तक डूबा रहने दें। जब तक सारे ब्रश साफ न हो जाएं, इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।
टी-ट्री ऑयल
इस ऑयल का इस्तेमाल हर टाइप के स्किन के लिए किया जा सकता है और इसकी खुबशू भी काफी अच्छी होती है। ब्रश क्लीनर बनाने के लिए एक कप गुनगुने पानी में टी ट्री ऑयल और कोकोनट ऑयल की 5-5 बूंदें डालें। अब इस घोल में ब्रश को डुबोएं और हल्के हाथों से रगड़कर गंदगी साफ करें। इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।
सफाई के दौरान ऐसा करने से बचें
- ब्रश साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, इससे ग्लू की मदद से हैंडल से चिपके ब्रिसल्स ढीले होकर बिखरने लगेंगे।
- गंदगी को पानी में अपने आप ही घुलकर आने दें, उससे तेज-तेज रगड़कर साफ करने की कोशिश से ब्रश डैमेज हो सकते हैं।
- क्लीनिंग सॉल्यूशन में हैंडल को न डुबोएं।
- ब्रशेस को साफ करने के बाद साफ तौलिए पर इन्हें सूखने के लिए रख दें या फिर किसी कप या ग्लास में ऊपर की तरफ खड़ा रखते रातभर छोड़ दें।
यह भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने फेस पैक, मिलेगी शीशे जैसी चमकती त्वचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।