Friendship Day 2025: दोस्ती का यह दिन क्यों है इतना खास? पढ़ें इसका दिलचस्प इतिहास और महत्व
रिश्तों की भीड़ में सिर्फ दोस्ती ही वो रिश्ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं। इसी अनमोल रिश्ते को खास बनाने के लिए हर साल अगस्त के पहले संडे को Friendship Day यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है। साल 2025 में यह दिन 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इसका दिलचस्प इतिहास और महत्व।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त महीने का पहला रविवार, यानी साल 2025 का Friendship Day इस बार 3 तारीख को मनाया जा रहा है। यह दिन उन सभी अनमोल रिश्तों को समर्पित है जो हमारे जीवन में खुशियों का रंग भरते हैं। ये वे लोग हैं जिनके साथ हम हंसते हैं, रोते हैं और जिंदगी के हर सुख-दुःख में साथ खड़े रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दोस्तों के लिए एक खास दिन मनाने की शुरुआत आखिर कब और कैसे हुई (Why Is Friendship Day Celebrated)? आइए, इस दिलचस्प इतिहास और इसके महत्व के बारे में जानते हैं।
क्यों मनाते है फ्रेंडशिप डे?
फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक ऐसा मौका है जब हम अपने दोस्तों को ये जताते हैं कि वो हमारे लिए कितने जरूरी हैं। चाहे बचपन के खेल हों, कॉलेज की मस्ती, ऑफिस की गपशप या जिंदगी की जद्दोजहद, हर पड़ाव पर अगर कोई हमारे साथ खड़ा होता है तो वो है हमारा दोस्त। दोस्ती न उम्र देखती है, न भाषा, न जाति क्योंकि यह सिर्फ दिलों का रिश्ता है।
यह दिन हमें याद दिलाता है कि कैसे एक अच्छा दोस्त हमारी जिंदगी का स्ट्रेस कम कर सकता है, मुश्किलों में उम्मीद बन सकता है और खुशी के पल को यादगार बना सकता है।
यह भी पढ़ें- Friendship Day 2025 पर दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज, कहें- 'तेरे जैसा यार कहां'
फ्रेंडशिप डे का इतिहास
दोस्ती का यह जश्न आज भले ही दुनियाभर में मनाया जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत हुई थी 1950 के दशक में अमेरिका से। 'हॉलमार्क कार्ड्स' के संस्थापक जॉयस हॉल ने इस दिन को मनाने की कल्पना की थी ताकि लोग एक-दूसरे को धन्यवाद कह सकें और दोस्ती का जश्न मना सकें।
भारत में यह परंपरा अगस्त के पहले रविवार को मनाने की शुरू हुई, जो समय के साथ एक लोकप्रिय संस्कृति बन गई। यह दिन वीकेंड पर पड़ता है, जिससे लोग ज्यादा आराम से दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं और जश्न मना सकते हैं।
इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र (UN) ने भी साल 2011 में 30 जुलाई को 'अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस' घोषित किया था। इसका उद्देश्य था- दुनियाभर के लोगों और समुदायों के बीच आपसी समझ, सौहार्द और शांति को बढ़ावा देना।
कैसे मनाएं फ्रेंडशिप डे?
इस दिन को मनाने का कोई तय नियम नहीं है, लेकिन कुछ चीजें इसे और खास बना सकती हैं:
- अपने बचपन या कॉलेज के दोस्तों से मिलें या उन्हें कॉल करें।
- किसी खास दोस्त को सरप्राइज गिफ्ट या कार्ड भेजें।
- पुराने फोटोज का एक कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करें।
- अपने फेवरेट दोस्तों के साथ मूवी नाइट रखें या बाहर खाना खाएं।
सबसे जरूरी, अपने दोस्तों को दिल से "थैंक यू" कहें और उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने कीमती हैं।
दोस्ती का असली मतलब
कभी-कभी हम जिंदगी की दौड़ में अपने सबसे प्यारे रिश्तों को नजरअंदाज कर देते हैं। फ्रेंडशिप डे एक मौका है, रुककर सोचने का और यह समझने का कि हमारे पास जो दोस्त हैं, वे हमारी सबसे बड़ी दौलत हैं।
दोस्ती हमें सिखाती है कि बिना किसी स्वार्थ के किसी के लिए खड़ा रहना, बिना कहे किसी की तकलीफ समझना और बिना दिखावे के किसी को अपनाना, क्योंकि यही सच्चे रिश्ते की पहचान है।
यह भी पढ़ें- इस Friendship Day, दिल्ली के इन 5 स्पॉट्स पर दोस्तों संग बिताएं यादगार लम्हें; Fun में नहीं रहेगी कमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।