Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Friendship Day 2025: इन मैसेज, कोट्स और शायरी के साथ दोस्तों को कहें 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे'

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:17 AM (IST)

    कुछ रिश्ते किस्मत से मिलते हैं लेकिन कुछ हम खुद चुनते हैं और दोस्ती उन्हीं चुने हुए रिश्तों में सबसे अनमोल है। एक दोस्त हमारे हर राज का साथी हमारी हर शरारत का गवाह और हमारे हर आंसू का हिसाब रखता है। ऐसे में Friendship Day 2025 के मौके पर आप यहां दिए गए मैसेज कोट्स और शायरी के जरिए उन्हें विश कर सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Friendship Day 2025: इन खास मैसेज, कोट्स और शायरी से करें दोस्तों को विश (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Friendship Day 2025: क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ रिश्ते खून के नहीं होते, फिर भी हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन जाते हैं? जी हां, हम बात कर रहे हैं- दोस्ती की! एक ऐसा कनेक्शन जो हमें हंसना सिखाता है, मुश्किलों में साथ खड़ा होता है और हर छोटे-बड़े पल को यादगार बना देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब हम अपनी जिंदगी के सफर को पीछे मुड़कर देखते हैं, तो सबसे प्यारी और अनमोल यादें दोस्तों के साथ बिताए गए पलों की ही होती हैं। इस फ्रेंडशिप डे 2025 के खास मौके पर, आइए उन दोस्तों को बताएं कि वे हमारे लिए कितने खास हैं (Friendship Day Quotes In Hindi), क्योंकि एक सच्चा दोस्त मिलना किसी खजाने से कम नहीं है।

    फ्रेंडशिप डे विशेज हिंदी में (Friendship Day wishes In Hindi)

    1) दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

    दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।

    अपनी जिंदगी में मेरी मौजूदगी को न समझना बेवजह,

    क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    2) दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,

    और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

    सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,

    और न ही करेंगे किसी से वादा।

    पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,

    कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    3) दोस्ती की राहों में कभी मुश्किलें न आए,

    खुशियां हमेशा साथ चले और गम दूर चले जाएं।

    तुम्हारी दोस्ती वो दुआ है,

    जो हर मुश्किल में मेरा साथ निभाए।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    4) आकाश पर निगाहें हों तेरी,

    मंजिलें कदम चूमे तेरी।

    आज दिन है दोस्ती का,

    तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    5) क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,

    क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त।

    न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,

    फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    यह भी पढ़ें- Friendship Day 2025: दोस्ती का यह दिन क्यों है इतना खास? पढ़ें इसका दिलचस्प इतिहास और महत्व

    6) एक प्यारा-सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता,

    एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती।

    एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता,

    और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    7) दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,

    दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है।

    दोस्ती वही सच्ची होती है जो,

    जरूरत के वक्त काम आती है।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    8) तू जो रूठा तो कौन हंसेगा,

    तू जो छूटा तो कौन रहेगा।

    तू चुप है तो ये डर लगता है,

    अपना मुझको अब कौन कहेगा।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    9) यारों की महफिल में जब भी आएंगे,

    पुरानी शरारतें फिर से दोहराएंगे।

    ये दोस्ती की किताब है,

    जिसे हम हर पन्ने पर प्यार से सजाएंगे।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    10) हाथ रखा था जब उसने, तब कंधे अपने सुने थे,

    भीड़ भरी इस दुनिया में, वो वक्त नहीं बेगाने थे।

    जिम्मेदारी की उलझनों ने वक्त से उलझा दिया,

    वरना दो पल वैसी यारी के, दो पल और जीने थे।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

    यह भी पढ़ें- Friendship Day 2025 पर दोस्‍तों को भेजें ये स्‍पेशल मैसेज, कहें- 'तेरे जैसा यार कहां'