Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teacher’s Day 2025 Wishes: इन खास संदेशों से अपने टीचर्स को दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:54 AM (IST)

    जीवन में सही और गलत की सीख हमें गुरू ही देते हैं। उनकी दी सीख सिर्फ क्लास रूम तक सिमट कर नहीं रहती बल्कि जिंदगी भर साथ रहती है। ऐसे में उनकी मेहनत और ज्ञान के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए टीचर्स डे से बेहतर कोई दिन नहीं। इस मौके पर कुछ खास संदेशों (Happy Teachers Day 2025 Wishes) के जरिए आप उनका धन्यवाद कर सकते हैं।

    Hero Image
    टीचर्स डे पर अपने गुरुजनों को भेजें ये संदेश (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2025) हर साल 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के समर्पण, मेहनत और उनके योगदान को समर्पित है। यह दिन शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का एक सुनहरा अवसर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने गुरुजनों को कुछ खास और अनोखा महसूस कराना चाहते हैं, तो एक दिल से लिखे गए संदेश (Happy Teacher's Day Wishes) से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आइए शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को विश करने के लिए कुछ खास हैप्पी टीचर्स डे मैसेजेस (Happy Teacher's Day 2025 Wishes) देखते हैं।

    टीचर्स डे के लिए खास संदेश (Happy Teacher's Day 2025 Messages)

    1. आपने बनाया है मुझे इस योग्य

    दिया है हर मोड़ पर सहारा

    मैं आपका शुक्रिया करता हूं

    आप ही मेरे लिए जग सारा !!

    2. गुरु का दर्जा है सबसे महान,

    क्योंकि गुरु ही बनाते हैं इंसान।

    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    3. आपका मार्गदर्शन हमारे जीवन की रोशनी है

    हमारी सफलता में आपका हाथ हमेशा शामिल रहेगा

    हैप्पी टीचर्स डे!

    4. आप केवल शिक्षक नहीं, हमारे जीवन के मार्गदर्शक भी हैं,

    आपकी मेहनत और धैर्य हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा है,

    धन्यवाद। हैप्पी टीचर्स डे!

    5. हमारे जीवन का सबसे कीमती गिफ्ट आपका ज्ञान है

    आपने हमारी सोच और सपनों को उड़ान दी।

    हैप्पी टीचर्स डे!

    6. मां के बाद ऊंचा दर्जा रखते हैं टीचर

    अपनें बच्चों की तरह हमें संभालते हैं टीचर

    बचपन हमारा इनके साथ है बितता

    मां की तरह ही तो होतो हैं टीचर

    हैप्पी टीचर्स डे !

    7. भगवान ने दी जिंदगी,

    मां-बाप ने दिया प्यार,

    पर सीखने और पढ़ाई के लिए,

    ऐ गुरु, हम हैं तेरे शुक्रगुजार!

    8. किताबों का असली मतलब सिखाया आपने,

    हर सवाल का सही जवाब बताया आपने,

    गुरु के बिना जीवन अधूरा है,

    जीवन को सुंदर बनाया आपने।

    हैप्पी टीचर्स डे!

    9. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय

    बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय

    शिक्षक दिवस की ढेरों बधाई!

    10. गुरु का दर्जा है सबसे महान,

    क्योंकि गुरु ही बनाते हैं इंसान।

    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    11. टीचर, आपकी बातें हमारी यादों में हमेशा रहेंगी

    आपके बिना स्कूल की हर कहानी अधूरी लगेगी।

    हैप्पी टीचर्स डे!

    12. ज्ञान का दीप जलाया आपने,

    अंधकार से हमें उजाले की ओर लाए आप।

    हैप्पी टीचर्स डे!

    13. जिन्होंने दिए सपनों को पंख,

    जीवन को हमारे किया रोशन,

    ऐसे गुरु को हमेशा हम करते हैं नमन।

    हैप्पी टीचर्स डे!

    14. गुरू के चरणों में करता हूं नमन

    इन्होंने ही दिया है ज्ञान का सागार

    कैसे चुकाऊं इनका ये एहसान

    मेरे लिए तो आप हैं सबसे महान!

    हैप्पी टीचर्स डे!

    15. ज्ञान देने वाले गुरु का वंदन है

    उनके चरणों में धूल भी चंदन है

    ऐसे गुरू सीखाएं अच्छाई का पाठ

    हमे भी करना चाहिए उनका सत्कार।

    हैप्पी टीचर्स डे!

    यह भी पढ़ें- Teacher’s Day 2025: दुनिया में 5 अक्टूबर, लेकिन भारत में 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

    यह भी पढ़ें- Teachers Day 2025 पर बनाएं 5 यूनिक Greeting Cards, टीचर देखकर हो जाएंगी इमोशनल; संभालकर रखेंगी यादें

    comedy show banner
    comedy show banner