International Tea Day 2024: इन मजेदार मैसेजेस, शायरी से करें अपने चाय लवर्स दोस्तों को विश
चाय हम भारतीयों के कई मर्ज की दवा है। खुशी मनाने से लेकर गम भुलाने तक में चाय का ही सहारा लिया जाता है। इसकी एक घूंट तन और मन को तरोताजा कर देती है। ये ऐसी पॉपुलर ड्रिंक है जिसके लिए पूरा एक दिन समर्पित है। 21 मई का दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) के रूप में मनाया जाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। International Tea Day 2024: चाय भारत ही नहीं विदेशों में भी एक लोकप्रिय ड्रिंक है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसे दुनिया के सबसे पुराने पेय पदार्थों में से एक के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। ऐसा माना जाता है कि चाय की उत्पत्ति उत्तरी म्यांमार, भारत और दक्षिण पश्चिम चीन में हुई थी। मूड को तरोताजा करना हो, थकान मिटानी हो या नींद खोलने की बात हो, चाय पीने का ही ख्याल सबसे पहले आता है। इस खास मौके पर अपने चाय लवर फ्रेंड्स को इन मैसेजेस, शायरी से करें इंटरनेशनल टी डे विश।
1. मिलो कभी चाय परफिर किस्से बुनेंगे।
तुम खामोशी से कहना,हम चुपके से सुनेंगे।
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की शुभकामनाएं2. चाय से आशिकी का मेराख्याल नहीं बदलेगा,साल तो बदलेगा मगरदिल का हाल नहीं बदलेगा।Happy International Tea Day 20243. जो वक्त के साथ बदल जाए,वो राय होती है।
जब जिंदगी में कुछ नहीं होता, तब बस चाय होती है।अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की शुभकामनाएं4. थोड़ा पानी रंज का उबालिए,खूब सारा दूध खुशियों का,थोड़ी पत्तियां ख्यालों की,थोड़े गम को कूटकर बारीक, हंसी की चीनी मिला दीजिए,उबलने दीजिए ख्वाबों कोकुछ देर तक..यह ज़िंदगी की चाय है जनाब.इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मजा लीजिए।5. हम चाय पीने वालों के पास एक चमत्कारिक इलाज होता है, दर्द कैसा भी हो लेकिन दवा का नाम सिर्फ चाय ही होता है।अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की शुभकामनाएं6. मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस7. अच्छा लगता है, ढलते सूरज के साथ छत पे चाय पीना,
अदरक की खुशबू के साथ कतरा-कतरा जीना।Happy International Tea Day 2024ये भी पढ़ेंः- हेल्दी समझकर गटागट न पिएं गर्मियों में अदरक वाली चाय, हो सकते हैं ये नुकसान8. ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
हर घूंट में सोचते हैं आपको बड़ी तसल्ली के साथ।9. कुछ ख्वाब आसमानी,कुछ ख्वाहिशें अधूरी,बादलों-सा उड़ता मन,एक प्याला चाय का,और तलब तुम्हारी तूफानीHappy International Tea Day 202410. हम उस मोहब्बत के शहर में रहते हैं जनाब,जहां सुबह की सूरज से नहीं चाय से होती है शुरुआत।अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की शुभकामनाएं
11. चाय के कप से उड़ते धुंए में, मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,तेरे इन्हीं ख़यालों में खोकर, मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है।Happy International Tea Day 2024ये भी पढ़ेंः- International Tea Day 2024: किस मकसद से हुई थी अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाने की शुरुआत, जानें इसका इतिहास