Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Merry Christmas Wishes 2024: क्रिसमस पर इन प्यार भरे मैसेजेस और कोट्स से अपने दोस्तों को करें विश

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 12:34 PM (IST)

    क्रिसमस का त्योहार यानी प्यार और खुशी का त्योहार। इस दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ लोग गिफ्ट एक्सचेंज करते हैं घूमते-फिरते हैं और ढेर सारी खुशियां मनाते हैं। ऐसे में इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को मैरी क्रिसमस (Merry Christmas Wishes 2024) भी एक खास अंदाज में कहना चाहिए। इसके लिए हम यहां कुछ स्पेशल मैसेज लगाएं हैं। इन मैसेजेस से क्रिसमस और भी खास हो जाएगा।

    Hero Image
    Christmas पर भेजे ये खास Wishes (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Merry Christmas 2024 Whatsapp Quotes: क्रिसमस का समय साल के सबसे खूबसूरत समय में से एक होता है। यह त्योहार प्यार, खुशी और दया  का संदेश देता है। इस खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवारजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। इन शुभकामनाओं (Merry Christmas 2024 Ki Shubhkamnaye) को और खास बनाने के लिए हम यहां कुछ क्रिसमस विशेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर

    बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग

    आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,

    ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए

    आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

    Wish You A Merry Christmas!

    2. क्रिसमस बनकर आए उजाला,

    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

    हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

    यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।

    Merry Christmas!

    यह भी पढ़ें: कारोबार में कैसे उछाल लाता है क्रिसमस? व्यापारियों की होती है बल्ले-बल्ले; रिपोर्ट में जानिए कब हुई इसकी शुरुआत

    3. फरिश्ता बनकर आएगा कोई

    सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई

    क्रिसमस के इस खास दिन पर

    गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई

    Merry Christmas!

    4. बेल बजें, घंटियां खनके,

    क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें

    Merry Christmas!

    5. सांता लाए आपके लिए उपहार,

    जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,

    सब करें आपको दुलार,

    क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।

    Merry Christmas!

    6.होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,

    मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,

    देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,

    ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।

    Merry Christmas!

    7. इस क्रिसमस दिन खुशियों से भरा हो

    बिल्कुल क्रिसमस ट्री की तरह सजा हो।

    भविष्य आपका हमेशा रहे खुशहाल,

    तारों की तरह चमकता आपका रास्ता हो।

    Merry Christmas!

    8. ना कार्ड भेज रहा हूं

    ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से

    मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

    Merry Christmas!

    christmas wishes

    9. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है

    और तारों ने आसमान सजाया है,

    लेकर तोहफा अमन और प्यार का,

    देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

    Merry Christmas!

    christmas wishes

    10. क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

    हमेशा आपके जीवन को,

    खुशियों से सराबोर रखे.

    Merry Christmas!

    christmas wishes

    11. टिम-टिम करते तारे,

    आसमान में छा गए सारे,

    कहते हैं वो जोर-जोर से,

    क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से।

    Merry Christmas!

    christmas wishes

    12. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है

    और तारों ने आसमान सजाया है,

    लेकर तोहफा अमन और प्यार का,

    देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.

    Merry Christmas!

    13. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

    मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,

    हमने आपके लिए यह पैगाम भेजा है।

    Merry Christmas!

    यह भी पढ़ें: Christmas 2024 पर बनाएं ये स्पेशल डिशेज, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना

    comedy show banner
    comedy show banner