World Hindi Day 2026 Wishes: "हम सबका अभिमान है हिंदी...", इस खास मौके पर शेयर करें 10 गर्व भरे संदेश
आज दुनिया के कई देशों में हिंदी का डंका बज रहा है। जी हां, 10 जनवरी को मनाया जाने वाला 'विश्व हिंदी दिवस' (World Hindi Day 2026) सिर्फ एक तारीख नहीं, ...और पढ़ें

World Hindi Day 2026 Wishes: विश्व हिंदी दिवस पर अपनों को शेयर करें ये सुंदर विचार (Image Source: Jagran)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी वो भाषा है जो हमें हमारी नानी-दादी की कहानियों से जोड़ती है, जो दोस्तों की हंसी-मजाक में मिठास घोलती है और जो विदेशों में भी "नमस्ते" कहकर हमें एक पहचान देती है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम कई भाषाएं सीखते हैं, जो जरूरी भी है, लेकिन हिंदी का जो अपनापन है, वो किसी और भाषा में कहां? इस साल 2026 में, चलिए अपनी इस प्यारी भाषा का मान बढ़ाते हैं। जी हां, अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर यहां नीचे दिए खूबसूरत संदेशों (World Hindi Day 2026 Wishes) को शेयर करें और सबको बताएं कि हमें हिंदी पर कितना नाज है।

(Image Source: Freepik)
1) "हर कण में बसी है,
हर दिल की यह बोली है,
बिना हिंदी के तो, हर बात अधूरी है।"
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
2) "सारे जहां में गूंजेगी अब हमारी भाषा,
हिंदी ही है भारत की असली आशा।"
विश्व हिंदी दिवस 2026 की बधाई!

(Image Source: Freepik)
3) "वक्ताओं की ताकत है हिंदी,
लेखकों का अभिमान है हिंदी,
भाषाओं के माथे पर सजी,
प्यारी सी एक बिंदी है हिंदी।"
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4) "अंग्रेजी पढ़कर भले ही बन जाओ तुम महान,
पर हिंदी से ही है हम सबकी असली पहचान।"
विश्व हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

(Image Source: Freepik)
5) "निज भाषा की उन्नति ही,
है सब उन्नति का मूल,
हिंदी को भूलना होगा, हम सब की बड़ी भूल।"
हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
6) "तुलसी की रामायण है,
कबीर की वाणी है,
हिंदी सिर्फ भाषा नहीं,
यह भारत की जिंदगानी है।"
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Image Source: Freepik)
7) "हमारी एकता और अखंडता ही,
हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और,
हिंदी हमारी जुबान है।"
विश्व हिंदी दिवस 2026 की बधाई!
8) "हिन्दुस्तान की शान है हिन्दी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी,
हर दिल का अरमान है हिन्दी।"
विश्व हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

(Image Source: Freepik)
9) "मिसरी से भी मीठी है जो,
वो है अपनी हिंदी,
भारत मां के भाल पर सजी,
वो है अपनी हिंदी।"
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
10) "जिसमें है हमारे संस्कार और संस्कृति की छाया,
ऐसी है हमारी हिंदी भाषा की काया।"
विश्व हिंदी दिवस 2026 की बधाई!

(Image Source: Freepik)
यह भी पढ़ें- विश्व हिंदी दिवस मनाने के लिए क्यों चुनी गई 10 जनवरी की तारीख? पढ़ें इसका इतिहास और महत्व
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के मकसद से हुई थी विश्व हिंदी दिवस को मनाने की शुरुआत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।