Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम की हल्की भूख में घर पर बनाएं पनीर गोल्डन फ्राई, खुशबू से ही खिल उठेगा बच्चों का चेहरा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:18 PM (IST)

    क्या आप भी रोज शाम को सोचते हैं कि चाय के साथ स्नैक्स में ऐसा क्या बनाएं जो सब चाव से खाएं? अगर हां तो अब आपको बाजार के अनहेल्दी स्नैक्स का रुख करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। जी हां आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी रेसिपी जो आपके किचन को खुशबू से भर देगी और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ले आएगी।

    Hero Image
    पनीर गोल्डन फ्राई बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको भी शाम को कुछ हल्का और स्वादिष्ट खाने का मन करता है और क्या आपके बच्चे बाहर का जंक फूड खाने की जिद करते हैं? अगर हां, तो पेश है एक ऐसी रेसिपी जो आपके और आपके बच्चों दोनों के मन को खुश कर देगी- पनीर गोल्डन फ्राई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे बनाना भी बहुत आसान है और इसका स्वाद इतना जबरदस्त है कि बच्चे बाहर का खाना भी भूल जाएंगे। इसकी सुनहरी रंगत और लाजवाब खुशबू से ही आपका किचन महक उठेगा। आइए, बिना देर किए जानते हैं पनीर गोल्डन फ्राई बनाने की आसान रेसिपी।

    पनीर गोल्डन फ्राई बनाने के लिए सामग्री

    • पनीर - 200 ग्राम (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
    • कॉर्नफ्लोर - 2 चम्मच
    • मैदा - 1 चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
    • हल्दी - 1/4 चम्मच
    • चाट मसाला - 1/2 चम्मच
    • नमक - स्वादानुसार
    • तेल - तलने के लिए

    पनीर गोल्डन फ्राई बनाने की विधि

    • एक कटोरे में कॉर्नफ्लोर, मैदा, लाल मिर्च, हल्दी, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें। ध्यान रहे कि इसमें कोई गांठ न रहे।
    • अब पनीर के टुकड़ों को इस घोल में अच्छी तरह डुबोएं, ताकि हर टुकड़ा घोल से लिपट जाए।
    • एक कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल अच्छा गरम हो जाए, तो इसमें पनीर के टुकड़े एक-एक करके डालें।
    • पनीर को मध्यम आंच पर तब तक तलें जब तक वह सुनहरा और कुरकुरा न हो जाए।
    • तले हुए पनीर को एक पेपर टॉवल पर निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए।
    • गरमागरम पनीर गोल्डन फ्राई पर ऊपर से चाट मसाला छिड़कें और इसे सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें।

    यह भी पढ़ें- घर पर इस आसान रेस‍िपी से बनाएं इंस्‍टेंट दही वड़ा, स्‍वाद ऐसा क‍ि हर कोई हो जाएगा आपका फैन

    यह भी पढ़ें- बार‍िश के मौसम में कुछ चटपटा खाने का है मन, तो इस रेस‍िपी से बनाएं Spring Roll; सभी को पसंद आएगा स्‍वाद