अक्सर पैंक्रियाटिक कैंसर का पता लगाने में हो जाती है देर, इन 7 लक्षणों से करें इसकी पहचान
पैंक्रियाज में होने वाला कैंसर अक्सर काफी देर से पता चलता है। इसके पीछे की वजह है कि इसके लक्षण शुरुआती स्टेज में दिखाई नहीं देते और जब तक पता चलता है तब तक कैंसर फैल चुका होता है। हालांकि कुछ ऐसे कॉमन लक्षण (Pancreatic Cancer Signs) हैं जिन पर ध्यान देकर आप इसका पता लगा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer), कैंसर की सबसे गंभीर प्रकारों में से एक माना जाता है। इसकी सबसे बड़ी चुनौती है इसका शुरुआती स्टेज में पता लगाना, क्योंकि अक्सर इसके लक्षण तब तक साफ नहीं होते जब तक कैंसर एडवांस्ड स्टेज में न पहुंच जाए।
इसलिए इसका पता लगाना मुश्किल होता है और इलाज में देर हो जाती है। हालांकि, कुछ लक्षणों (Pancreatic Cancer Symptoms) की मदद से पैंक्रियाटिक कैंसर का पता लगाया जा सकता है। आइए जानें इन लक्षणों के बारे में।
कैसे होते हैं पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण
- पेट में दर्द और पीठ तक फैलना- यह पैंक्रियाटिक कैंसर का एक कॉमन लक्षण है। दर्द आमतौर पर पेट के ऊपरी हिस्से में शुरू होता है और धीरे-धीरे पीठ तक फैल जाता है। यह दर्द आता-जाता रह सकता है और अक्सर खाने के बाद या लेटने पर बढ़ जाता है।
- पीलिया- पीलिया इस कैंसर का एक अहम संकेत है, खासकर तब जब ट्यूमर पैन्क्रियाज के शुरुआत के हिस्से में होता है। इसमें त्वचा, नाखून और आंखों का सफेद भाग पीला पड़ने लगता है। इसके साथ ही यूरिन का रंग गहरा पीला या भूरा हो जाना, मल का रंग हल्का होना और त्वचा में खुजली होना भी पीलिया के लक्षण हैं। ऐसा बिलिरुबीन बढ़ने से होता है।
- अकारण वजन घटना और भूख न लगना- बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज के अचानक और तेजी से वजन कम होना एक गंभीर वॉर्निंग हो सकती है। कैंसर सेल्स शरीर की एनर्जी का इस्तेमाल करती हैं, साथ ही डाइजेस्टिव एंजाइम्स का सही सीक्रेशन न होने से खाने का पाचन ठीक से नहीं हो पाता, जिससे वजन घटता है।
- मिचली और उल्टी आना- जब ट्यूमर बढ़कर पेट के कुछ हिस्सों पर दबाव बनाता है, तो खाना आंतों तक ठीक से नहीं पहुंच पाता। इससे खाने के बाद मितली या उल्टी जैसा महसूस हो सकता है।
- पाचन संबंधी समस्याएं- पैन्क्रियाज डाइजेस्टिव एंजाइम्स का सीक्रेशन करता है। कैंसर के कारण ये एंजाइम्स कम बनते हैं, जिससे खाना ठीक से नहीं पच पाता। इससे सूजन, गैस, अपच और दस्त की शिकायत हो सकती है।
- डायबिटीज का अचानक शुरू होना या नियंत्रण से बाहर हो जाना- पैन्क्रियाज इंसुलिन बनाने का काम करता है। अगर किसी उम्रदराज व्यक्ति को अचानक डायबिटीज हो जाए या जिसे पहले से डायबिटीज है उसका ब्लड शुगर अचानक कंट्रोल से बाहर हो जाए, तो यह पैंक्रियाटिक कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
- थकान और कमजोरी- बिना किसी वजह के लगातार थकान और एनर्जी की कमी महसूस होना भी एक चिंताजनक लक्षण है।
यह भी पढ़ें- स्किन पर नजर आते हैं ब्लड कैंसर के ये 5 लक्षण, महंगी पड़ सकती है इग्नोर करने की गलती
यह भी पढ़ें- बच्चों में आम हैं ये 5 तरह के कैंसर, इन लक्षणों से करें पहचान
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।