Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में उमस वाली गर्मी बन सकती है कई समस्याओं की वजह, इन 6 तरीकों से खुद को रखें हेल्‍दी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:40 PM (IST)

    दिल्ली में बदलते मौसम के साथ उमस भरी गर्मी परेशानी का सबब बन रही है। पसीना और चिपचिपाहट से थकान महसूस होती है खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ज्‍यादा परेशानी होती है। इस मौसम में खुद को तंदुरुस्‍त रखने के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है। वरना आपको कई बीमार‍ियां घेर सकती हैं।

    Hero Image
    उमस वाली गर्मी से कैसे करें बचाव (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इन द‍िनों द‍िल्‍ली के मौसम का मिजाज बदला हुआ सा है। कभी अचानक तेज बारिश शुरू हो जाती है तो कभी धूप निकल आती है। इन दोनों के बीच उमस भरी गर्मी सबसे ज्‍यादा परेशान करती है। पसीना, चिपचिपाहट और थकान के कारण न केवल रूटीन बि‍गड़ता है, बल्कि सेहत पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे मौसम में छोटे-बड़े सभी लोगों के ल‍िए परेशानी हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्‍सर देखा जाता है कि इस तरह का मौसम शरीर की एनर्जी को कम कर देता है और लोग जल्‍दी थकान या कमजोरी महसूस करने लगते हैं। उमस वाली गर्मी में बाहर निकलना तो मुश्किल होता ही है, घर के अंदर भी कंफर्टेबल रहना मुश्किल होता है। खासकर बुजुर्गों और बच्‍चों को इस समय सबसे ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में खुद को तंदरुस्‍त रखने के लिए कुछ आसान बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है। थोड़ी-सी सावधानी अपनाकर उमस से होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख में खुद को फ‍िट रखने के आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं -

    उमस वाली गर्मी से बढ़ जाती हैं ये परेशान‍ियां

    • ह्रयूम‍िड‍िटी और गर्मी एक साथ महसूस होने से थकान या सुस्‍ती हो सकती है।
    • कई बार लोगों को बुखार भी आ सकता है।
    • इसके अलावा मौसम का असर मूड पर भी पड़ता है। कई बार तनाव और ड‍िप्रेशन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
    • इसके अलावा उल्‍टी, जी म‍िचलाना या घबराहट जैसे लक्षण भी महसूस होते हैं।
    • इस दौरान फूड पॉइजनिंग का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में स्‍ट्रीट फूड खाने से परहेज करना चाह‍िए।
    • कई लोगों को तो नींद की समस्‍या हो जाती है।
    • उमस वाली गर्मी स्‍क‍िन पर भी बुरा असर डालती है। स्‍क‍िन में रैशेज और प‍िंपल्‍स की समस्‍या होना ताे आम बात है।

    कैसे रखें सेहत का ख्‍याल?

    • पूरे दिन थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पिएं ताकि शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके।
    • कॉटन के और ढीले कपड़े ही पहनें, जिससे पसीना आसानी से सूख सके।
    • उमस भरी गर्मी में बैक्‍टीरिया जल्‍दी पनपते हैं, इसलिए पर्सनल हाइजीन का ख्‍याल रखें।
    • धूप और उमस से थकान बढ़ती है, इसलिए अच्‍छी नींद लें और आराम करें।
    • हल्‍की-फुल्‍की एक्‍सरसाइज या वचॉक जरूर करें। इससे आपका शरीर एक्टिव बना रहेगा।
    • तेज धूप और उमस में बाहर निकलते समय टोपी या छतरी का इस्‍तेमाल जरूर करें।

    यह भी पढ़ें- Monsoon में बाहर न‍िकलने से पहले ध्‍यान रखें ये 5 बातें, बार‍िश होने पर नहीं झेलनी पड़ेगी कोई दिक्कत

    यह भी पढ़ें- Monsoon Health Tips: मानसून में बढ़ जाता है इन 4 बीमारियों का खतरा, बचने के ये हैं उपाय

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।