Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या जीरा वाकई पिघला सकता है पेट की जिद्दी चर्बी? एक्सपर्ट से जानें इस दावे की सच्चाई

    क्या आप भी पेट की बढ़ती चर्बी से परेशान हैं? आजकल हर कोई फ्लैट टमी चाहता है और इसके लिए लोग न जाने क्या-क्या उपाय आजमाते हैं। ऐसे में आपने शायद जीरे के बारे में भी सुना होगा कि यह पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने में मदद करता है लेकिन क्या यह दावा वाकई सच है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट रिता जैन की राय।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    क्या वजन घटाने में मदद करता है जीरा? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई हकीकत (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपकी भी दिन की शुरुआत शीशे के सामने पेट देखकर मायूस होने से होती है? वो जिद्दी चर्बी, जो लाख कोशिशों के बाद भी टस से मस नहीं होती!

    आजकल हर कोई फ्लैट टमी चाहता है और ऐसे में, आपने शायद जीरे के बारे में भी सुना होगा कि यह पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने में मदद करता है (Cumin For Belly Fat), लेकिन क्या यह दावा सिर्फ एक अफवाह है या इसमें कुछ सच्चाई भी है? आइए न्यूट्रिशनिस्ट रिता जैन से जानते हैं जीरा खाने के कुछ खास फायदों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Rita Jain (@nutrilicious.byritajain)

    जीरा खाने के फायदे

    जीरा, जिसे हम अपनी रसोई में मसाले के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं। यह एक छोटासा बीज है, लेकिन इसके फायदे बहुत बड़े हैं। आइए जानते हैं।

    पाचन शक्ति बढ़ाए (Boosts Digestion)

    जीरा पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह पेट में डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे खाना आसानी से पचता है और पेट फूलने या गैस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। अगर आपका पाचन अच्छा है, तो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और आप हल्का महसूस करते हैं।

    यह भी पढ़ें- गुनगुने पानी में रोज मिलाकर पी जाइए एक चम्मच देसी घी, फिर जो होगा आपने शायद ही सोचा हो

    सूजन कम करे (Cure Inflammation)

    जीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मददगार होते हैं। सूजन कई बीमारियों की जड़ होती है, इसलिए इसे कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है।

    मेटाबॉलिज्म सुधारे (Improves Metabolism)

    जीरा आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करता है। मेटाबॉलिज्म वह प्रक्रिया है जिससे हमारा शरीर खाने को एनर्जी में बदलता है। अच्छा मेटाबॉलिज्म होने से शरीर अधिक कैलोरी बर्न करता है, जो वजन घटाने में मददगार हो सकता है।

    वजन घटाने में मददगार (Aids in Weight Loss)

    अब आते हैं सबसे बड़े सवाल पर- क्या जीरा पेट की चर्बी पिघला सकता है? जीरा सीधे तौर पर चर्बी को 'पिघलाता' नहीं है, लेकिन यह वजन घटाने की प्रक्रिया में मदद जरूर करता है। जैसा कि हमने देखा, यह पाचन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है। जब आपका पाचन और मेटाबॉलिज्म सही होता है, तो शरीर ज्यादा कुशलता से काम करता है और वजन कम करना आसान हो जाता है।

    कुछ स्टडीज यह भी बताती हैं कि जीरा पानी पीने से शरीर की चर्बी कम हो सकती है, खासकर पेट के आसपास की। हालांकि, सिर्फ जीरा पानी पीने से जादू नहीं होगा। एक्सपर्ट का मानना है कि वजन कम करने के लिए जीरा एक सपोर्टिव के रूप में काम कर सकता है, लेकिन इसके साथ-साथ बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- बिना किसी दवा के करना चाहते हैं वेट लॉस, तो ये नेचुरल तरीके आएंगे काम, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट