Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हड्डियों में दर्द हो या खून की कमी, हर मर्ज की दवा हैं 7 तरह की रोटियां, लिस्ट देखकर आज ही बदलें डाइट

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 06:47 PM (IST)

    हाल ही में डॉ. सलीम जैदी ने अपने एक पोस्ट के जरिए 7 तरह की रोटियों के फायदे के बारे में बताया। इन्हें डाइट में शामिल करने से सेहत को एक नहीं ढेरों फाय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सेहतमंद रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 7 तरह की रोटियां (Picture Credit- AI Generated)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रोटी भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है। इसे खाए बिना कई लोगों का पेट नहीं भरता, लेकिन रोटी पेट भरने से कई ज्यादा जरूरी मानी जाती है। यह पोषण का एक बेहतरीन सोर्स भी है, जिस पर लोग अक्सर कम ध्यान देते हैं। बात जब भी रोटी की होती है, तो गेहूं हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा रहा है।

    हालांकि, गेहूं के साथ-साथ अन्य ऐसी कई रोटियां हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से सेहत को बेमिसाल फायदे मिलते हैं। इस बारे में विस्तार से बताते हुए हाल ही में डॉ. सलीम जैदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया वो कौन-सी 7 तरह की रोटियां हैं, जिसे आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए और क्यों- 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dr. Saleem Zaidi (@drsaleem4u)

    गेहूं की रोटी 

    फाइबर और विटामिन-बी से भरपूर होने की वजह से गेहूं शरीर को एनर्जी देता है। हालांकि, इसे ज्यादा मात्रा में खाने से ब्लड शुगर और वजन बढ़ सकता है। इसलिए डॉक्टर की मानें, तो गेहूं को सीमित मात्रा में खाएं या इसे अन्य अनाजों के साथ मिलाकर यानी मल्टीग्रेन की तरह इस्तेमाल करें।

    बाजरे की रोटी 

    bajra roti benefits

    बाजरे की रोटी सर्दियों में किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को अंदर से गर्म रखता है। साथ ही यह खून की कमी को दूर करने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण अस्थमा के मरीजों को राहत देते हैं और यह ब्लड शुगर को स्टेबल रखने में भी मददगार है।

    ज्वार की रोटी 

    अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो ज्वार की रोटी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। स्टडीज बताती हैं कि इसमें कैलोरी कम होती है और यह ग्लूटेन-फ्री (Gluten-free) भी होता है। इसे खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और हार्ट हेल्थ भी बेहतर होती है। 

    रागी की रोटी

    रागी कैल्शियम का पावरहाउस है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद हाई फाइबर आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता, जिससे आप ओवरईटिंग से बचे रहते हैं। साथ ही यह शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए जाना जाता है।

    मक्के की रोटी 

    makka roti benefits

    सर्दी के दिनों मक्के की रोटी और सरसों का साग खाने को मिल जाए, तो क्या ही कहने। मक्के की रोटी सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी गुणकारी होती है। विटामिन-ए से भरपूर होने की वजह से यह इंस्टेंट एनर्जी और स्टैमिना देती है। हालांकि, थोड़ी हैवी होने की वजह से यह पचने में समय लगाती है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए। 

    बेसन की रोटी 

    बेसन यानी चने के आटे से बनी रोटी भी सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है। डॉक्टर के मुताबिक इसमें प्रोटीन और फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इसे खाने से मांसपेशियों के निर्माण में मदद मिलती है और ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है। यह पेट को लंबे समय तक भरा रखती है, जिससे आप अनावश्यक स्नैकिंग से बच रहते हैं।

    ओट्स की रोटी 

    oats roti benefits

    ओट्स के फायदों की वजह से कई लोग इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। हालांकि, इसकी रोटी के बारे में कम लोग भी जानते हैं। इसमें 'बीटा-ग्लूकन' नाम का फाइबर पाया जाता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है। यह गट के लिए बहुत हल्का और फायदेमंद होता है। साथ ही वजन कंट्रोल में रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।