Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थराइटिस नहीं है फिर भी दर्द? एम्स की डॉक्टर ने बताए इसके कारण और बचाव के तरीके

    By Seema JhaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Wed, 26 Nov 2025 10:46 AM (IST)

    सर्दी के मौसम में कई लोग हड्डियों और जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं। यह दर्द और अकड़न महसूस होने के कुछ ठोस कारण होते हैं। आइए जानें डॉ. उमा कुमार (विभागाध्यक्ष, रुमेटोलाजी, एम्स, नई दिल्ली) से कि क्या हैं इससे बचने के लिए उपाय। 

    Hero Image

    क्यों होता है सर्दियों में घुटनों में दर्द? (Picture Courtesy: Freepik)

    सीमा झा, नई दिल्ली। सर्दियों में अक्सर सुबह उठने के बाद शरीर में ऐंठन महसूस होती है । यह उन लोगों को भी हो सकती है जिन्हें गठिया या आर्थराइटिस नहीं है। अव्यवस्थित जीवनशैली कारण भी लोग जोड़ों का दर्द महसूस कर सकते हैं। इसके पीछे  कई तरह के कारण हो  सकते हैं, जैसे तापमान और हवा का दबाव कम होने से मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो चटपटे व्यंजनों के कारण वजन बढ़ने का सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोड़ों का तरल पदार्थ

    सर्दी में लोग शारीरिक गतिविधि कम कर देते हैं। इससे रक्त संचार बाधित या कम हो जाता है। इससे जोड़ों के बीच मौजूद कार्टिलेज सख्त हो सकता है और यह दर्द का कारण बन सकता है। 

    वजन का बढ़ना

    सर्दी के मौसम में लोग खानपान के प्रति थोड़े लापरवाह हो जाते हैं। अधिक तेल-घी व चटपटे व्यंजनों के कारण वजन बढ़ने का जोखिम रहता है।

    विटामिन-डी की कमी 

    आमतौर पर भारतीयों में विटामिन-डी की कमी होती है। सर्दी में धूप की कमी इसे और बढ़ा देती है।

    संक्रमण भी एक वजह 

    सर्दी में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जुकाम, खांसी व बुखार के कारण दर्द महसूस हो सकता है।

    प्रदूषण भी है कारक

    दर्द में वृद्धि करने वाला एक कारक प्रदूषण भी है। जिन्हें आर्थराइटिस है, वे तेज दर्द महसूस कर सकते हैं।

    धूमपान हो सकता है दर्द का कारण

    धूमपान से जोड़ों की रक्षा करने वाले ऊतकों पर दबाव पड़ने की आशंका होती है। दर्द से बचाव के लिए जरूरी है कि धूमपान को कम करें या बिल्कुल भी न करें।

    Joint Pain Causes

    ऐसी रखें दिनचर्या

    • शारीरिक गतिविधि कम नहीं होने दें। जिन्हें आर्थराइटिस है वे भी हल्के फुल्के व्यायाम व शारीरिक गतिविधि करते रहें, ताकि जोड़ों में जमा द्रव एक स्थान पर जमा न हो सके।
    • खानपान में सावधानी रखें ताकि वजन न बढ़े और जोड़ों पर कम दबाव पड़े । तले हुए, मसालेदार व वसा युक्त भोजन कम करें। 
    • सर्दी है तो घर में ही योग और सूर्य नमस्कार करें। इससे जोड़ों में दर्द कम हो सकता है।
    • सर्दी में धूप का सेवन करें ताकि विटामिन डी की कमी न होने पाए। यदि कमी है तो चिकित्सक से संपर्क कर पूरक दवा जरूर लें।
    • शरीर में पानी की कमी न होने दें। सर्दी में भी डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है। 
    • जोड़ों की सिकाई भी कर सकते हैं। इससे जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। 

    यह भी पढ़ें- गठिया के दर्द ने कर दिया है परेशान, तो डॉक्टर्स की बताई ये 7 टिप्स जरूर करें फॉलो