Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसों की इस बीमारी से जूझ रहे Donald Trump, जानें Chronic Venous Insufficiency के लक्षण और कारण

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    Chronic Venous Insufficiency disease Causes अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं जिससे व्हाइट हाउस में चिंता बढ़ गई है। पैरों में सूजन और चोटों के बाद मेडिकल चेकअप में इस बीमारी की पुष्टि हुई। यह बीमारी पैरों की नसों की कमजोरी के कारण होती है।

    Hero Image
    Donald Trump को हुई ये बीमारी (Image Credit- X/Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Chronic Venous Insufficiency disease Causes: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की सेहत कुछ ठीक नहीं है। उनकी खराब हेल्थ ने White House की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, उनके पैरों में सूजन आने के बाद एक नई बीमारी उभर कर सामने आई है। बताया जा रहा है क‍ि डोनाल्ड ट्रंप Chronic Venous Insufficiency नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    र‍िपाेर्ट के मुताब‍िक, डोनाल्ड ट्रंप के पैरों में सूजन थी। साथ ही उन्‍हें चोटें भी आईं थीं। इस कारण उनका मेड‍िकल चेकअप क‍िया गया था। चेकअप में CVI डिजीज की पुष्टि हुई है। जबसे ये बीमारी सामने आई है, लोग इसके बारे में जानना चाह रहे हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में Chronic Venous Insufficiency नाम की बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इनके लक्षणों और कारण के बारे में भी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    क्‍या है Chronic Venous Insufficiency बीमारी?

    क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (What is Chronic Venous Insufficiency) यानी क‍ि लंबे समय तक चलने वाली नसों की कमजोरी क‍ी एक ऐसी कंडीशन है, जब पैरों की नसें यानी क‍ि veins ठीक से काम नहीं कर पाते हैं। इन नसों का काम होता है खून को पैरों से वापस दिल की ओर ले जाना, लेकिन जब ये नसें खराब हो जाती हैं, तो खून नीचे ही जमा होने लगता है। इससे नसों में दबाव बढ़ जाता है और कई दिक्कतें शुरू हो जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: Covid-19 के बाद Black Fungus ने बढ़ाई चिंता, ICMR की रिपोर्ट ने चौंकाया; आख‍िर क्‍या है ये बीमारी?

    ये समस्या किन नसों में हो सकती है?

    • ग‍हरी नसें (Deep veins): जो शरीर के अंदर गहराई में होती हैं। ये मसल्स के बीच से होकर गुजरती हैं।
    • सतही नसें (Superficial veins): ये स्किन की सतह के पास होती हैं।
    • परफोरेटिंग नसें (Perforating veins): ये नसें ऊपर और अंदर की नसों को जोड़ती हैं।

    क्‍या हैं इस बीमारी के लक्षण? CVI Disease Symptoms

    • पैरों में भारीपन
    • पैरों में थकान
    • जलन या चुभन जैसा महसूस होना
    • रात को पैरों में ऐंठन होना
    • त्वचा का रंग बदलना
    • टखनों और पैरों में सूजन आना खासकर शाम को
    • खुजली या त्वचा का ड्राई होना
    • टखनों के पास घाव होना
    • उभरी हुई नसें

    कारण क्या है?

    आपको बता दें क‍ि इस बीमारी का सबसे आम कारण है डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) यानी क‍ि नस में खून का थक्का जम जाना। जब ये थक्का खत्म हो जाता है, तो नस की दीवारों या वाल्व को नुकसान पहुंचने लगता है, जिससे नसें कमजोर हो जाती हैं। तभी ये बीमारी उभर कर सामने आती है।

    यह भी पढ़ें: Exercise की कमी या ज्‍यादा कैलाेरी वाला खाना: मोटापे की असली वजह आई सामने, क्‍या कहती है र‍िसर्च?

    Source -

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/16872-chronic-venous-insufficiency-cvi

    comedy show banner
    comedy show banner