Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss Tips: डैश डाइट से लेकर कीटो डाइट तक, वेट लॉस में फायदेमंद हैं ये डाइट प्लान

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 05:04 PM (IST)

    Weight Loss Tips आजकल बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए डैश डाइट ट्रेंडिंग में है। इस डाइट में साबुत अनाज मछली नॉन फैट डेयरी पोल्ट्री और लीन मीट फल और सब्जियां खाने की अनुमति होती है। वहीं बहुत कम मात्रा में चीनी और नमक खाने की इजाजत होती है।

    Hero Image
    Weight Loss Tips: डैश डाइट से लेकर कीटो डाइट तक, वेट लॉस में फायदेमंद हैं ये डाइट प्लान

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weight Loss Tips: बढ़ते वजन को कंट्रोल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए खानपान और रहन सहन पर पैनी नजर रखनी पड़ती है। साथ ही रोजाना वर्कआउट जरूरी है। वहीं, बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए लिए आजकल कई प्रकार की डाइट प्लान ट्रेंड में हैं। इन डाइट प्लान में दावा किया जाता है कि बढ़ते वजन को आसानी से कंट्रोल करने में ये डाइट प्लान मददगार साबित होता है। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं कंट्रोल करना चाहते हैं, तो इन डाइट प्लान में किसी एक प्लान को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डैश डाइट

    आजकल बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए डैश डाइट ट्रेंडिंग में है। इस डाइट में साबुत अनाज, मछली, नॉन फैट डेयरी, पोल्ट्री और लीन मीट, फल और सब्जियां खाने की अनुमति होती है। वहीं, बहुत कम मात्रा में चीनी और नमक खाने की इजाजत होती है। इसके लिए यह डाइट मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद होता है।

    कीटो डाइट

    वजन घटाने के लिए कीटो डाइट को फॉलो कर सकते हैं। इस डाइट में चिकन, फूलगोभी, चावल, टर्की, अंडे की सफेदी, ब्लू-ग्रीन ऐल्गी, ट्यूना, मैकेरल, साल्मन, पालक, अजवायन, केल, ब्रोकली, डेयरी प्रोडक्ट्स, अलसी व चिया के बीज आदि चीजों का सेवन करने की इजाजत है। वहीं, कार्बोहाइड्रेट मुक्त और हाई फैट युक्त चीज़ों को खाने की सलाह दी जाती है। कीटो डाइट के सेवन से मोटापा, शुगर और बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

    मेडिटेरेनियन डाइट

    अगर आप बढ़ते वजन को कंट्रोल चाहते हैं, तो मेडिटेरियन डाइट को फॉलो कर सकते हैं।। इस डाइट में प्लांट बेस्ड फल-सब्जियां, साबुत अनाज, सीफूड, चिकन और अंडे का सेवन कर सकते हैं। वहीं, चीनी, प्रोसेस्ड फूड्स और रिफाइंड ऑयल आदि चीजों को खाने की मनाही है।

    पैलियो डाइट

    इस डाइट प्लान में उन चीजों को खाने की इजाजत होती है, जो पुरापाषाण युग के दौरान हमारे पूर्वज खाते थे। इसमें फल, सब्जियां, लीन मीट, मछली, अंडे और नट और बीज आदि चीजों को खाने की अनुमति है। इस डाइट को फॉलो करने से बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

    वीगन डाइट

    यह डाइट प्लान शाकाहारी लोगों के लिए बेस्ट है। इस डाइट प्लान में नॉन वेज चीजें खाने की मनाही है। पूरी तरह से प्लांट बेस्ड चीजों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके लिए यह डाइट बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में फायदेमंद है। इस डाइट को फॉलो करने से शुगर कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। साथ ही हृदय स्वस्थ रहता है।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।