Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपके शरीर को मिल रहा है सही मात्रा में प्रोटीन? कमी होने पर शुरू हो सकती हैं 5 परेशानियां

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 12:25 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि आपके शरीर को रोज कितनी मात्रा में प्रोटीन की जरूरत होती है? दरअसल, बॉडी को बेहतर तरीके से फंक्शन करने के लिए सही मात्रा में प्रोट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    एक दिन में कितना प्रोटीन लेना है जरूरी? (Picture Courtesy: Freepik)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्रोटीन हमारे शरीर के लिए ‘बिल्डिंग ब्लॉक्स’ की तरह काम करता है। हालांकि, अक्सर लोग प्रोटीन को केवल जिम जाने वालों के लिए जरूरी समझते हैं, लेकिन मांसपेशियों के निर्माण से लेकर हार्मोनल बैलेंस और सेल्स की मरम्मत तक, शरीर के हर जरूरी फंक्शन में प्रोटीन की भूमिका होती है। इसलिए हर उम्र के व्यक्ति को एक फिक्स मात्रा में प्रोटीन (How Much Protein Per Day?) की जरूरत होती है। 

    लेकिन एक दिन में कितना प्रोटीन लेना जरूरी है, इस बारे में जानकारी न होने की वजह से अक्सर लोगों में इसकी कमी हो जाती है। आइए जानें एक दिन में आपके शरीर को कितने प्रोटीन की जरूरत होती है और इसकी कमी होने पर कैसे लक्षण (Protein Deficiency Symptoms) दिखाई देते हैं। 

    आपको एक दिन में कितने प्रोटीन की जरूरत है?

    प्रोटीन की मात्रा आपकी उम्र, वजन, लिंग और आप कितनी फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, इस पर निर्भर करती है। इसे आप इस तरीके से समझ सकते हैं-

    • सामान्य जीवनशैली- अगर आप बहुत ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करते हैं, तो आपको अपने शरीर के वजन के प्रति किलो पर लगभग 0.8 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपका वजन 60 किलो है, तो आपको दिनभर में करीब 48 ग्राम प्रोटीन की जरूरत है।
    • एक्टिव लाइफस्टाइल- अगर आप मॉडिरेट इंटेंसिटी की एक्सरसाइज करते हैं या पैदल चलने जैसी गतिविधियां करते हैं, तो यह मात्रा 1.1 से 1.3 ग्राम प्रति किलो हो सकती है।
    • एथलीट या बॉडीबिल्डिंग- हैवी एक्सरसाइज करने वालों के लिए यह मात्रा 1.6 से 2.2 ग्राम प्रति किलो तक जा सकती है।
    • प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं- इन्हें सामान्य से ज्यादा (लगभग 20-25 ग्राम एक्स्ट्रा) प्रोटीन की जरूरत होती है।
    Protein (1)
     
    (Picture Courtesy: Freepik)

    प्रोटीन की कमी के लक्षण कैसे होते हैं?

    • बार-बार भूख लगना और मीठा खाने की इच्छा- प्रोटीन ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखता है। इसकी कमी होने पर शुगर लेवल तेजी से गिरता है, जिससे आपको बार-बार भूख लगती है और मीठा या हाई-कैलोरी स्नैक्स खाने की तेज इच्छा होती है।
    • मांसपेशियों और जोड़ों में कमजोरी- प्रोटीन मांसपेशियों के रखरखाव के लिए जरूरी है। इसकी कमी से मांसपेशियां ढीली होने लगती हैं और शरीर में कमजोरी या जोड़ों में दर्द महसूस हो सकता है।
    • बालों, त्वचा और नाखूनों की समस्याएं- हमारे बाल, त्वचा और नाखून मुख्य रूप से प्रोटीन से बने होते हैं। कमी होने पर बाल झड़ने लगते हैं, नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं और त्वचा रूखी या बेजान दिखने लगती है।
    • बार-बार बीमार पड़ना- हमारी इम्युनिटी के लिए भी प्रोटीन जरूरी है। अगर आपको बार-बार सर्दी-जुकाम या इन्फेक्शन होता है, तो यह कमजोर इम्यून सिस्टम का संकेत हो सकता है, जिसका एक कारण प्रोटीन की कमी है।
    • थकान और चिड़चिड़ापन- भरपूर मात्रा में प्रोटीन न मिलने से शरीर की ऊर्जा का स्तर गिर जाता है। इससे न केवल शारीरिक थकान होती है, बल्कि फोकस में कमी और मूड खराब रहने जैसी मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं।


    Source: