Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्‍लड प्रेशर के मरीज हैं तो स‍िर्फ नमक ही नहीं, इन 6 चीजों को भी कम कर दें खाना; द‍िल के ल‍िए है खतरा

    आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली में हाई ब्लड प्रेशर एक आम समस्या बन गई है। लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते पर यह हृदय किडनी और दिमाग पर बुरा असर डालती है। सिर्फ नमक ही नहीं कई अन्य चीजें भी ब्लड प्रेशर बढ़ा सकती हैं। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर और सही खानपान से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    ब्‍लड प्रेशर के मरीज इन बातों का रखें ध्‍यान (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आजकल की बदलती लाइफस्‍टाइल के कारण लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्‍या तेजी से बढ़ रही है। इसे अक्‍सर लोग छोटी-मोटी दिक्‍कत समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन सच तो ये है कि ये बीमारी धीरे-धीरे गंभीर रूप भी ले सकती है। जब ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता तो दिल, किडनी और दिमाग पर सीधा असर पड़ता है। ज्‍यादातर लोग मानते हैं कि ब्‍लड प्रेशर को काबू में रखने के लिए केवल नमक ही कम खाना चाह‍िए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि असल में ऐसा नहीं है। नमक के अलावा भी कुछ खाने पीने की चीजें हैं जो इस बीमारी को और बढ़ा सकती हैं। अगर इन पर समय रहते ध्‍यान न दिया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। डॉक्‍टर्स भी सलाह देते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी डाइट और लाइफस्‍टाइल को लेकर सावधान रहना जरूरी है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है।

    नमक के अलावा इन चीजों का भी कम करें सेवन

    • ब्‍लड प्रेशर के मरीजों को जंक फूड्स भी कम से कम खाना चाह‍िए। इसमें मौजूद ट्रांस फैट ब्‍लड प्रेशर का लेवल बढ़ा सकते हैं। बहुत ज्‍यादा खाने की इच्‍छा हो तो घर पर बनाकर महीने में एक बार खा सकते हैं।
    • आपको ऐसी चीजों से भी परहेज करना चाह‍िए ज‍िनमें हाई सोड‍ियम और प्र‍िजर्वेट‍िव्‍स होते हैं। बता दें प‍िज्‍जा, नूडल्‍स, च‍िप्‍स और कुरकुरे में इनकी मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है जाे बीपी को बढ़ा सकती है।
    • रेड मीट खाने वालों में भी ब्‍लड प्रेशर हाई होने का खतरा रहता है। दरअसल, इसमें हाई सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है। ऐसे में आपके द‍िल के ल‍िए खतरा हो सकता है।
    • ज्‍यादा मीठा खाने से भी ब्‍लड प्रेशर बढ़ सकता है। अगर आप बहुत ज्‍यादा मि‍ठाई, पैकेज्‍ड जूस और कोल्‍ड ड्रि‍ंक लेते हैं तो आपके ल‍िए खतरनाक हो सकता है।
    • ज्‍यादा चाय कॉफी पीने से भी ब्‍लड प्रेशर हाई हो सकता है। दरअसल, इसमें कैफीन की मात्रा ज्‍यादा होती है जो ब्‍लड प्रेशर के मरीजों के ल‍िए जहर से कम नहीं है।
    • अगर आपको स्‍मोक करने और शराब पीने की आदत है तो आपको संभल जाना चाह‍िए। बीपी के मरीजों को ताे इससे दूरी बनाकर ही रहना चाह‍िए।

    नेचुरली बीपी कंट्रोल करने के तरीके

    • वजन कंट्रोल करें
    • न‍ियमि‍त रूप से व्यायाम करें
    • हेल्‍दी डाइट लें
    • नमक और सोड‍ियम का सेवन कम करें
    • सात से आठ घंटे की अच्‍छी नींद लें
    • तनाव कम करें
    • कोलेस्ट्रॉल और ब्‍लड शुगर को कंट्रोल में रखें

    यह भी पढ़ें- खतरनाक हैं High Blood Pressure के ये 5 संकेत, इग्‍नोर करने पर जानलेवा हो सकती है बीमारी

    यह भी पढ़ें- आपको भी रुक-रुक कर आता है यूर‍िन? Kidney Failure का हो सकता है पहला संकेत; घर पर ऐसे जांचें सेहत

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।