Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेलेपन से बिगड़ सकती है Mental Health, समय रहते नहीं संभले तो हो जाएगी देर

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:33 AM (IST)

    अकेलापन वह मेंटल कंडीशन है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे अंदर से तोड़ सकती है। यह न केवल उदासी और निराशा को बढ़ाती है बल्कि मेंटल हेल्थ पर कई तरह के नेगेटिविटी इफेक्ट भी डालती है। इससे कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं जो व्यक्ति के पूरे जीवन को प्रभावित करती हैं।

    Hero Image
    दिल-दिमाग के लिए हानिकारक है अकेलापन (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल के बिजी शेड्यूल वाली लाइफ में व्यस्तता के बावजूद अकेलापन एक आम समस्या बनता जा रहा है। जब इंसान खुद को भावनात्मक रूप से दूसरों से कटा हुआ महसूस करता है, तो यह धीरे-धीरे मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेलापन केवल सामाजिक दूरी का नाम नहीं है, बल्कि यह एक मेंटल एक्सपीयंस है जो इंसान को अंदर से तोड़ सकता है। अगर इसे समय रहते समझा और संभाला न जाए, तो यह गंभीर मानसिक समस्याओं को जन्म दे सकता है। यहां अकेलेपन के कुछ प्रमुख मनोवैज्ञानिक प्रभाव बताए गए हैं, आईए जानते हैं इनके बारे में-

    डिप्रेशन (अवसाद)

    अकेलापन डिप्रेशन की बड़ी वजह बन सकता है, जिससे व्यक्ति निराशा और उदासी में डूब जाता है। लंबे समय तक डिप्रेशन में रहने से व्यक्ति को गलत ख्याल आने लगते हैं।

    एंग्जाइटी (चिंता)

    अकेले रहने वाले लोग अक्सर अनावश्यक चिंता, बेचैनी और घबराहट का शिकार हो सकते हैं।

    आत्म-संवाद में नेगेटिविटी

    ये अकेलेपन में व्यक्ति खुद से नकारात्मक बातें करने लगता है, जिससे आत्मविश्वास गिरता चला जाता है।

    नींद संबंधी समस्याएं

    अकेलेपन के कारण नींद में खलल पड़ता है या अनिद्रा की समस्या पैदा हो सकती है।

    दिमाग काम करना बंद कर देता है

    अकेलापन दिमागी सक्रियता को कम कर देता है, जिससे याददाश्त और सोचने की शक्ति पर असर पड़ता है।

    आत्म-हत्या के विचार

    ज्यादा अकेलापन आत्मघाती विचारों को जन्म दे सकता है। जिससे सुसाइड तक करने की भावना का जन्म होता है।

    खुद को दोष देने लगना

    अकेले लोग अक्सर खुद को दोष देने लगते हैं, जिससे आत्म-सम्मान घटता है, और व्यक्ति खुद में कमियां निकालने लगता है।

    सोशल स्किल्स में गिरावट

    लंबे समय तक अकेले रहने से सामाजिक बातचीत की क्षमता कमजोर पड़ती है। जिससे सोशल स्किल्स में कमी आने लगती है।

    फिजिकल डिजीज का डर

    अकेलापन मानसिक ही नहीं, शारीरिक स्वास्थ्य जैसे हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर को भी प्रभावित कर सकता है।

    नशे की आदत

    कई लोग अकेलेपन से निकलने के लिए नशे का सहारा लेते हैं, जो मेंटल हेल्थ को और बिगाड़ देता है।

    अकेलापन एक सीरियस मेंटल कंडीशन है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। समय पर अपनों से जुड़ना, पॉजिटिव सोच बनाए रखना और जरूरत पड़ने पर किसी एक्सपर्ट की मदद लेना जरूरी है। अकेलेपन को समझें, स्वीकारें और उससे बाहर निकलने की दिशा में वक्त रहते कदम बढ़ाएं।

    यह भी पढ़ें- हर 7 में से एक व्यक्ति है डिप्रेशन का शिकार, एम्स के डॉक्टर ने बताए इसके लक्षण और बचाव का सही तरीका

    यह भी पढ़ें- आत्महत्या की बड़ी वजह है डिप्रेशन, इन लक्षणों से करें टीनएजर्स में इसकी पहचान