Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरों में नजर आने वाले 8 लक्षण देते हैं गंभीर बीमारियों का संकेत, वक्त रहते टेस्ट करवाने में है भलाई

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 03:07 PM (IST)

    कई हेल्थ प्रॉब्लम्स ऐसी होती हैं जिनका पता जल्दी नहीं लग पाता है। हालांकि इनके कुछ लक्षण पैरों (Foot Symptoms) में दिखाई देने शुरू हो जाते हैं जिन्हें आमतौर पर लोग समझ नहीं पाते हैं या अनदेखा कर देते हैं। इस आर्टिकल में हम पैरों में दिखने वाले कुछ लक्षण और वे किस बीमारी का संकेत हो सकते हैं इस बारे में बताने वाले हैं।

    Hero Image
    पैरों में दिखने वाले ये लक्षण करते हैं हेल्थ प्रॉब्लम्स का इशारा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foot Symptoms: पैर हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा हैं, जो न केवल हमें चलने-फिरने में मदद करते हैं, बल्कि शरीर के अन्य अंगों की सेहत के बारे में भी संकेत (serious health issue warning signs) देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार पैरों में दिखने वाले लक्षण शरीर में गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं (health check ups importance)। यह जानना जरूरी है कि पैरों में दिखने वाले कौन-से लक्षण (Health Warning Signs in Legs) किस बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं।

    पैरों में सूजन (Swelling in Feet)

    पैरों में सूजन आमतौर पर थकान या लंबे समय तक खड़े रहने के कारण हो सकती है, लेकिन अगर यह सूजन लगातार बनी रहती है, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है। हार्ट डिजीज, किडनी की समस्या, लिवर डिसऑर्डर या लिम्फेटिक सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पैरों में सूजन आ सकती है। इसके अलावा, डायबिटीज के मरीजों में भी पैरों में सूजन देखी जा सकती है।

    पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन (Tingling or Numbness)

    पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन महसूस होना नसों से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। यह लक्षण डायबिटीज के कारण होने वाली न्यूरोपैथी (Neuropathy) में आम है। इसके अलावा, विटामिन-बी12 की कमी, थायरॉइड डिसऑर्डर या स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी समस्याओं के कारण भी पैरों में झनझनाहट हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Bad Cholesterol बढ़ने पर पैरों में नजर आते हैं ये संकेत, आम समझने की भूल पड़ सकती है भारी

    पैरों का ठंडा पड़ना (Cold Feet)

    अगर आपके पैर हमेशा ठंडे रहते हैं, तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन का संकेत हो सकता है। यह समस्या स्मोकिंग, हाई ब्लड प्रेशर या हार्ट डिजीज के कारण हो सकती है। इसके अलावा, एनीमिया या थायरॉइड की समस्या के कारण भी पैर ठंडे पड़ सकते हैं।

    पैरों में दर्द (Pain in Feet)

    पैरों में दर्द कई कारणों से हो सकता है। अगर दर्द लगातार बना रहता है, तो यह गठिया (Arthritis), ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) या नसों में सूजन (Nerve Inflammation) का संकेत हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों में पैरों में दर्द न्यूरोपैथी के कारण भी हो सकता है।

    पैरों की त्वचा में बदलाव (Skin Changes)

    पैरों की त्वचा का रंग बदलना, सूखापन या खुजली होना भी कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों में पैरों की त्वचा का रंग गहरा हो सकता है और त्वचा रूखी हो जाती है। इसके अलावा, फंगल इन्फेक्शन या एक्जिमा के कारण भी त्वचा में बदलाव आ सकते हैं।

    पैरों के नाखूनों में बदलाव (Changes in Toenails)

    पैरों के नाखूनों का रंग बदलना, मोटा होना या टूटना भी स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है। पीले या मोटे नाखून फंगल इन्फेक्शन के कारण हो सकते हैं, जबकि नाखूनों का सफेद होना एनीमिया या लिवर की समस्या का संकेत हो सकता है।

    पैरों में घाव न भरना (Non-Healing Wounds)

    अगर पैरों में कोई घाव या कट लगने के बाद वह जल्दी ठीक नहीं होता है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है। डायबिटीज के कारण ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जिससे घाव भरने में समय लगता है। इसके अलावा, इन्फेक्शन के कारण भी घाव नहीं भर पाते हैं।

    पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन (Muscle Cramps)

    पैरों की मांसपेशियों में अक्सर ऐंठन होना पोटैशियम, कैल्शियम या मैग्नीशियम की कमी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, डिहाइड्रेशन या थायरॉइड की समस्या के कारण भी मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: घंटों कंबल-रजाई में रहने के बाद भी बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं पैर, तो 5 समस्याएं हो सकती हैं इसकी वजह

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।