Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद की लत नहीं, बल्कि ए‍क खतरनाक बीमारी है Sleeping Beauty Syndrome; जानें इसके लक्षण और कारण

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:01 AM (IST)

    आजकल ज्‍यादातर लोग पर्याप्‍त नींद नहीं ले पाते। कुछ लोग अच्‍छी नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस करते हैं। स्‍लीपिंग ब्‍यूटी सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है ज‍िसे क्‍लेइन-लेविन सिंड्रोम (KLS) भी कहा जाता है। ये बीमारी होने पर उसके व्‍यवहार में बदलाव आ जाते हैं। यह बीमारी आमतौर पर किशोरावस्‍था में शुरू होती है।

    Hero Image
    क्‍या है Sleeping Beauty Syndrome (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज कम समय में आधे से ज्‍यादा लोग अच्‍छी नींद नहीं ले पा रहे हैं। हालांक‍ि, कुछ लोग अच्छी नींद लेते हैं, इसके बावजूद वो दि‍नभर थकान और कमजोरी महसूस करते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो हर दिन बहुत ज्‍यादा सोते हैं। समय म‍िलने पर 16 से 20 घंटे तक सो जाते हैं। तो आपको सावधान हाे जाना चाह‍िए। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घंटों की नींद लेने के बाद भी बहुत गुस्‍से में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका व्‍यवहार भी बदल जाता है। जैसे चिड़चिड़ापन, ज्‍यादा भूख लगना या उलझन महसूस होना। तो हम आपको बता दें क‍ि ये कोई साधारण सा आलस नहीं, बल्कि एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ये एक दुर्लभ बीमारी होती है ज‍िसे स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम (Sleeping Beauty Syndrome) कहा जाता है। नाम सुनकर भले ही ये किसी कहानी जैसा लग रहा हो, लेकिन असल ज‍िंदगी में इससे जूझना आसान नहीं होता। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे Sleeping Beauty Syndrome क्‍या होता है और इसके लक्षण क्‍या हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    क्‍या है Sleeping Beauty Syndrome?

    स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम, इसे मेड‍िकल भाषा में Kleine-Levin Syndrome (KLS) कहा जाता है। ये एक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी में इंसान को नींद के लंबे दौरे पड़ते हैं। इस में वो दिन भर में कम से कम 16 से 20 घंटे तक सोता रहता है। इस दौरान उसकी आदतों और व्यवहार में भी बदलाव देखने को म‍िलता है।

    कब और कैसे शुरू होती है ये बीमारी?

    क्‍लीवलैंड क्‍लीनि‍क के मुताबि‍क, ये बीमारी आमतौर पर किशोरावस्था यानी क‍ि early adolescence में शुरू होती है और लड़कों में इसके मामले ज्‍यादा देखे गए हैं। इसका कोई तय कारण अब तक सामने नहीं आया है।

    इसके लक्षणों को भी जानें

    • ज्‍यादा नींद आना
    • बहुत ज्‍यादा भूख लगना
    • सेक्स की इच्छा ज्‍यादा होना
    • चिड़चिड़ापन या व्यवहार में बदलाव
    • घबराहट या उदासी महसूस होना
    • बातों को भूलना
    • hallucinations होना

    ये आमतौर पर 10 दिनों तक चलता है, लेकिन कभी-कभी ये कई हफ्तों तक भी जारी रह सकता है। बीमारी की पूरे ड्यूरेशन में 20 एपिसोड हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: नींद पूरी न होने पर शरीर में नजर आते हैं ये संकेत, अनदेखा करने की भूल पड़ सकती है भारी

    एपिसोड के दौरान क्या होता है?

    Sleeping Beauty Syndrome से जूझ रहा व्‍यक्‍त‍ि इस स्थिति में होता है, तो वो लगभग 20 घंटे तक सोता है। जागते समय भी वो सिर्फ खाने या बाथरूम जाने के लिए उठता है, लेकिन तब भी सही ढंग से काम नहीं कर पाता है। एपिसोड के खत्म होने के बाद व्यक्ति बिल्कुल सामान्य हो जाता है। बस हल्की भूलने की परेशानी रह सकती है।

    एपिसोड को ट्रिगर करने वाले कारण

    • फ्लू या किसी संक्रमण के बाद
    • बहुत ज्‍यादा शारीरिक मेहनत
    • तनाव
    • सिर में चोट लगना
    • ड्रग्स या शराब ज्‍यादा लेना

    कारण क्या है?

    इस बीमारी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांक‍ि, कुछ र‍िसर्च मानते हैं कि फ्लू जैसे संक्रमण के बाद शरीर का इम्यून सिस्टम दिमाग के उस हिस्से पर अटैक कर सकता है जो नींद को नियंत्रित करता है, ज‍िसे (hypothalamus) कहते ह‍ैं। कुछ मामलों में ये बीमारी genetic भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: नींद पूरी न होने का इशारा देते हैं 6 संकेत, नजरअंदाज करने की गलती बना सकती है आपको बीमार

    Source-

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/23484-kleine-levin-syndrome

    comedy show banner
    comedy show banner