Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके बॉस करते हैं आपकी 7 बातों को नोटिस, हर वक्त रहती है आप पर बाज-सी पैनी नजर

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:43 PM (IST)

    हम अक्सर ऐसा मान लेते हैं कि ऑफिस में कुछ काम हम अपने बॉस से छिपकर कर सकते हैं और उन्हें पता नहीं चलेगा लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको भले ही पता न चले लेकिन आपके बॉस आपकी हर हरकत पर नजर रखते हैं। बॉस किन चीजों को नोटिस करते हैं उन्हीं (Career Growth Tips) के बारे में हम यहां बता रहे हैं।

    Hero Image
    आपको नहीं पता पर आपकी इन बातों पर बॉस देते हैं ध्यान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Career Growth Tips: कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने बॉस के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बॉस आपके बारे में क्या सोचते होंगे? आपके बॉस आपकी हर एक हरकत (Professional Habits) पर नजर रखते हैं, भले ही वो आपको न बताएं। आज हम आपको ऐसी ही 7 बातों (Things Bosses Notice) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बॉस आपके बारे में नोटिस करते हैं, लेकिन आपको बताते नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपका काम का तरीका

    आपके बॉस सिर्फ आपके काम के रिजल्ट पर ही ध्यान नहीं देते, बल्कि यह भी देखते हैं कि आप उस काम को कैसे करते हैं। क्या आप समय पर काम पूरा करते हैं? क्या आप टीम के साथ मिलकर काम करते हैं? क्या आप नए विचारों के लिए खुले हैं? ये सभी बातें आपके बॉस आपके बारे में नोटिस करते हैं।

    आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स

    आपके बॉस यह देखते हैं कि आप दूसरों के साथ कैसे बातचीत करते हैं। क्या आप अपनी बात स्पष्ट रूप से कह पाते हैं? क्या आप दूसरों की बात सुनते हैं? क्या आप ईमेल या मीटिंग्स में प्रभावी ढंग से अपनी बात रख पाते हैं और दूसरों की बात को ध्यान से सुनते हैं? ये सभी बातें आपके करियर ग्रोथ में बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।

    यह भी पढ़ें: बॉस के साथ रहता है मनमुटाव? इन 5 टिप्स से बदलें ऑफिस का माहौल, बनें बेस्ट फ्रेंड्स

    आपकी समस्या सुलझाने की क्षमता

    जब कोई परेशानी आती है, तो आपके बॉस यह देखते हैं कि आप उस समस्या का समाधान कैसे करते हैं। क्या आप तनाव में भी शांत रह पाते हैं? क्या आप क्रिएटिव तरीके से समस्या का हल ढूंढते हैं? ये सभी बातें आपके बॉस आपके बारे में नोटिस करते हैं।

    आपकी लीडरशिप क्वालिटीज

    भले ही आप अभी किसी लीडरशिप की भूमिका में न हों, लेकिन आपके बॉस यह देखते हैं कि आपके अंदर लीडरशिप की क्या क्षमता है। क्या आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं? क्या आप टीम को एक साथ ला सकते हैं? क्या आप नए विचारों को लेकर आगे बढ़ सकते हैं?

    आपकी सीखने की इच्छा

    आपके बॉस यह देखते है कि आप नए चीजें सीखने के लिए कितने उत्सुक हैं। क्या आप नए कोर्सेज या वर्कशॉप में भाग लेते हैं? क्या आप अपनी नौकरी से संबंधित किताबें पढ़ते हैं? क्या आप नए तकनीकों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं?

    आपकी पंक्चुएलिटी

    आपका बॉस यह देखता है कि आप समय का कितना पालन करते हैं। क्या आप समय पर ऑफिस पहुंचते हैं? क्या आप मीटिंग्स में समय पर पहुंचते हैं? क्या आप अपने काम को समय पर पूरा करते हैं? ये सभी बातें आपके बॉस आपके बारे में नोटिस करते हैं।

    आपकी काम करने की क्षमता

    आपके बॉस यह देखते हैं कि आप कितनी कुशलता से काम करते हैं। क्या आप अपने काम को कम समय में और बेहतर तरीके से पूरा करते हैं? क्या आप अपने काम को प्राथमिकता देते हैं? क्या आप अपने काम में गलतियां कम करते हैं?

    यह भी पढ़ें: बूढ़ा-खूसट अपने बॉस को इन फनी नेम्स से बुलाते हैं लोग, जानें ऐसे ही कुछ मजेदार नाम