Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी बालकनी में लगाएं ये बेल वाले पौधे, घर की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:14 PM (IST)

    बाल्कनी को नेचुरली सुंदरता से भरने के लिए बेल वाले पौधे एक अमेजिंग ऑप्शन हैं जो फ्रेश एयर और हरियाली प्रदान करती हैं। ऐसे में मनी प्लांट तेजी से बढ़ती है और देखभाल में आसान हैजबकि बोगनवेलिया अपने रंग-बिरंगे फूलों से बाल्कनी को अट्रैक्टिव बनाती है। मधुमालती और चमेली की सुगंधित बेलें माहौल को खुशनुमा बनाती हैं।

    Hero Image
    बालकनी की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये बेल वाले पौधे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में शहरीकरण के कारण हरियाली कहीं गुम सी होती जा रही है। हालांकि जीवन में प्रकृति का स्पर्श बनाए रखने के लिए अपनी बालकनी में ये बेल वाले पौधे लगाकर इसे आसान बनाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बेल वाले पौधे केवल घर की खूबसूरती ही नहीं बढ़ातीं, बल्कि फ्रेश एयर, नेचुरल छाया और शांति भी प्रदान करती हैं। ये दीवारों, रेलिंग और ट्रेली पर चढ़कर एक अट्रैक्टिव लुक देती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बेहतरीन बेल वाले पौधों के बारे में, जो आपकी बालकनी को एक खूबसूरत हरा-भरा कोना बना सकती हैं

    मनी प्लांट

    मनी प्लांट सबसे पॉपुलर इनडोर और आउटडोर लताओं में से एक है। यह कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ती है और पॉजिटिव एनर्जी देने वाली मानी जाती है। इसे गमले में या लटकती टोकरियों में लगाकर बालकनी को हरियाली से भरा जा सकता है।

    बोगनवेलिया

    अगर आप अपनी बालकनी में रंगों की बहार लाना चाहते हैं, तो बोगनवेलिया सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इसके गुलाबी, बैंगनी, लाल और सफेद फूल गर्मियों में बालकनी को एक जादुई लुक देते हैं। यह कम पानी में भी पनप सकती है और धूप पसंद करती है।

    मधुमालती

    यह बेल अपनी मनमोहक खुशबू और रंग बदलने वाले फूलों के लिए जानी जाती है। लाल, गुलाबी और सफेद फूलों से सजी मधुमालती बालकनी को उसके नेचुरल रूप से सुंदर बनाती है और गर्मी में ठंडक भी देती है।

    चमेली

    चमेली की बेल से आपकी बालकनी हर शाम सुगंधित हो जाएगी। इसके छोटे सफेद फूल रात के समय महकते हैं, जिससे एक शांत और फ्रेशनेस से भरा वातावरण बनता है।

    इंग्लिश आइवी

    अगर आप अपनी बालकनी में क्लासिक ग्रीन लुक चाहते हैं, तो इंग्लिश आइवी बेस्ट ऑप्शन है। यह दीवारों और रेलिंग पर तेजी से फैलती है, जिससे बालकनी को एक ग्रीन कवर मिलता है। यह कम रोशनी में भी आसानी से बढ़ सकती है।

    अपराजिता

    नीले और सफेद रंग के सुंदर फूलों वाली यह बेल अट्रैक्टिव दिखती है और आयुर्वेद में भी उपयोगी मानी जाती है। इसे ग्रिल या ट्रेली पर चढ़ाकर बालकनी को नेचरल खूबसूरती से सजाया जा सकता है।

    हनीसकल

    इसकी मीठी सुगंध तितलियों और चिड़ियों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है। अपनी खास लुक से यह बालकनी के लिए एक बेस्ट नेचुरल कर्टन की तरह भी काम में आ सकती है जो गर्मियों में छांव देगी।

    पैसिफ्लोरा

    इसकी अनोखी बनावट वाले बैंगनी और सफेद फूल बेहद आकर्षक होते हैं। यह तेजी से बढ़ती है और गर्मी में धूप से बचाव के लिए एक प्राकृतिक शेड की तरह काम करती है।

    यह भी पढ़ें- अपने बगीचे को दें जादुई लुक! इन फूलों से बनाएं खूबसूरत Moon Garden; चांदनी रात में महक उठेगा पूरा घर

    यह भी पढ़ें- घर छोटा है, तो क्या हुआ? इस आसान तरीके से गमले में ही उगाएं हरा धनिया, जानें पूरा प्रोसेस