Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी में चाहिए तेजी से तरक्की? जरूर जान लें 5 बातें, सीनियर्स की नजरों में भी छा जाएंगे आप

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:50 PM (IST)

    क्या आप रोज सुबह ऑफिस सिर्फ इसलिए जाते हैं कि आपकी तनख्वाह आती रहे या आप उन लोगों में से हैं जो अपनी नौकरी में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं? अगर आप दूसरी कैटेगरी में आते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। अक्सर हम अपनी तरक्की के लिए बहुत मेहनत करते हैं पर फिर भी लगता है कि कुछ कमी रह गई है।

    Hero Image
    5 बातों में छिपा है नौकरी में तरक्की का राज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप अपनी नौकरी में तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आपके सीनियर्स आपको सबसे काबिल एम्प्लॉई मानें? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। अक्सर लोग सोचते हैं कि सिर्फ मेहनत करने से तरक्की मिलती है, लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहनत के साथ-साथ कुछ ऐसी खास बातें होती हैं जो आपको दूसरों से अलग बनाती हैं और आपको तरक्की की सीढ़ी पर तेजी से चढ़ने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं वो 5 बातें (Career Growth Tips) जो आपको कामयाबी की नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती हैं।

    सिर्फ काम नहीं, रिजल्ट दिखाएं

    सिर्फ घंटों काम करने से कुछ नहीं होगा। सबसे जरूरी है कि आपके काम का परिणाम क्या है। हमेशा यह सोचें कि आप अपने काम से कंपनी के लिए क्या वैल्यू ला रहे हैं। जब आप अपने बॉस को यह बता पाएंगे कि आपके काम से कंपनी को कैसे फायदा हुआ, तो आपकी अहमियत खुद-ब-खुद बढ़ जाएगी।

    सीखने की भूख कभी न मिटने दें

    आजकल हर क्षेत्र में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है। अगर आप आज की तकनीक और जानकारी से अपडेट नहीं रहेंगे तो पीछे रह जाएंगे। हमेशा कुछ नया सीखते रहें, चाहे वह कोई नया सॉफ्टवेयर हो, कोई नई स्किल हो या आपके इंडस्ट्री का कोई नया ट्रेंड। सीखने की यह आदत आपको हमेशा दूसरों से एक कदम आगे रखेगी।

    सिर्फ शिकायत से नहीं चलेगा काम

    हर ऑफिस में समस्याएं आती हैं। कुछ लोग सिर्फ शिकायत करते हैं, जबकि कुछ लोग उनका समाधान खोजते हैं। प्रॉब्लम सॉल्वर हमेशा बॉस की नजरों में आते हैं। जब भी कोई समस्या आए, सिर्फ उसे बताने की जगह, उसके कुछ सॉल्यूशन भी सजेस्ट करें। यह आदत आपको एक लीडर के रूप में स्थापित करेगी।

    प्रभावी ढंग से रखें अपनी बात

    यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी बात दूसरों तक सही और स्पष्ट तरीके से पहुंचा सकें। चाहे वह ईमेल हो, मीटिंग हो या अपने बॉस से बात करनी हो, आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। अपनी बात में कॉन्फिडेंस रखें और क्लैरिटी लाएं।

    जिम्मेदारी लें और आगे बढ़कर काम करें

    अपने काम के अलावा भी जिम्मेदारी लेने से न कतराएं। जब कोई नया प्रोजेक्ट आए, तो उसे करने के लिए खुद आगे बढ़ें। यह दिखाता है कि आप अपनी नौकरी को लेकर बहुत गंभीर हैं। जब सीनियर्स देखेंगे कि आप भरोसेमंद हैं और जिम्मेदारी लेने से डरते नहीं, तो वे आपको और भी बड़े मौके देंगे।

    इन 5 बातों को अपनी आदत में शामिल करके आप यकीनन अपनी नौकरी में तेजी से तरक्की कर पाएंगे और अपने सीनियर्स के बीच भी अपनी एक खास पहचान बना पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- दिमाग की बैंड बजा रहा है ऑफिस का टॉक्सिक माहौल, तो इस तरह करें इसे हैंडल

    यह भी पढ़ें- ऑफिस में जब खुलेआम हो आपके साथ भेदभाव, तो इन तरीकों से करें इस सिचुएशन का सामना