Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों या नारियल, कौन सा ऑयल है बालों के लिए बेस्ट? किस से करें बालों की चंपी- यह है जवाब

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:28 AM (IST)

    सरसों और नारियल के तेल दोनों ही बेस्ट है। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि जो भी तेल आप लगा रहे हैं वो प्योर हो। कई बार मिलावटी तेल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। वहीं इसके बाद आप अपने बालों के हिसाब से भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    Mustard oil या Coconut oil दोनों ही तेल के अपने गुण हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बात जब बालों की चंपी की आती है तो यह बहस जरूर हो जाती है कि बालों की चंपी के लिए कौनसा तेल बेहतर है। कुछ लोग सरसों के तेल की वकालत करते हैं तो कुछ लोगों का कहना होता है कि नारियल तेल ही बेस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को भी दूर कर देते हैं। क्योंकि कई लोग आज तक इस हल तक नहीं पहुंच पाए कि आखिर कौनसा तेल बालों के लिए सबसे बेस्ट है। सरसों तेल और नारियल तेल दोनों ही बालों के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन दोनों के अपने अलग-अलग गुण और फायदे हैं।

    यह भी पढ़ें : High Protein Diet के भी हैं अपने नुकसान, हो सकती है किडनी फेल- जानें दिनभर में कितनी खुराक जरूरी

    बालों को पोषण देता है सरसों का तेल

    अगर बात सबसे पहले सरसों तेल की करें तो सरसों के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यह तेल बालों को पोषण देता है, उन्हें मजबूत बनाता है, और बालों के झड़ने को रोकता है। आप सरसों के तेल से भी मालिश करते हैं तो इसमें कोई नुकसान नहीं है। यह आपको बालों को बेहतर पोषण देता है। सरसों का तेल आपके बालों को डैंड्रफ से भी बचाता है। 

    नारियल तेल के फायदे

    नारियल तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। यह तेल बालों को पोषण देता है, उन्हें मजबूत बनाता है, और बालों के झड़ने को रोकता है। आप अगर नहाने से पहले नारियल के तेल की मालिश करें तो यह बालों को चमकदार बनाता है। बालों की शाइन के लिए यह नारियल का तेल काफी उपयोगी है। 

    बालों की चंपी के लिए कौन सा तेल बेस्ट?

    बालों की चंपी के लिए सरसों तेल और नारियल तेल दोनों ही अच्छे विकल्प हैं। लेकिन यदि आपके बालों में डैंड्रफ या खुजली की समस्या है, तो सरसों तेल का उपयोग करना बेहतर हो सकता है। इसके अलावा, यदि आपके बालों में शुष्कता या ब्रिटलनेस की समस्या है, तो नारियल तेल का उपयोग करना बेहतर हो सकता है।

    नारियल के तेल से बालों की चंपी कैसे करें?

    1. अपने बालों में सरसों तेल या नारियल तेल लगाएं।

    2. अपने बालों को अच्छी तरह से मालिश करें।

    3. अपने बालों को 30 मिनट से 1 घंटे तक रखें।

    4. अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

    यह भी पढ़ें : हल्की-फुल्की भूख मिटाने का हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है Paneer Roll, नोट करें इसे बनाने का आसान तरीका