Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टूडेंट्स के करियर पर कैसा असर डालता है Social Media? जानें इसके फायदे और नुकसान

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    आजकल सोशल मीडिया का ट्रेंड काफी बढ़ गया है खासकर युवाओं में। इसके कारण छात्र पढ़ाई से दूर हो रहे हैं और उनका ध्यान भटक रहा है। वे इंस्टाग्राम और अन्य साइटों पर रील्स देखने में अधिक समय बिताते हैं जिससे उनकी पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

    Hero Image
    स्‍टूडेंट्स की लाइफ पर सोशल मीड‍िया का क्‍या असर है?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज के समय में सोशल मीड‍िया का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। दुन‍िया की आधे से ज्‍यादा आबादी सोशल मीड‍िया पर समय ब‍िता रही है। इससे आप हजारों मील दूर बैठे अपने दोस्‍तों और र‍िश्‍तेदारों से जुड़े रह सकते हैं। अब सभी के पास मोबाइल है। सभी क‍िसी न क‍िसी सोशल साइट पर एक्‍ट‍िव हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीनएजर्स तो सबसे ज्‍यादा सोशल मीड‍िया पर समय ब‍िताते ह‍ैं। इससे उनकी पढ़ाई का भी नुकसान होता है। वे अपना ज्‍यादा समय पढ़ाई के बजाय इंस्‍टाग्राम पर घंटाें रील्‍स देखकर बि‍ताते हैं। देर रात तक जागते ह‍ैं। आज के दौर में स्‍टूडेंट्स की पढ़ाई, मेंटल हेल्‍थ और सोशल लाइफ सब कुछ प्रभाव‍ित हो रही है। कहते हैं क‍ि सोशल मीड‍िया पर ज्‍यादा समय ब‍िताने वाले लोग खुश नहीं रहते हैं।

    हालांक‍ि, ऐसा नहीं है क‍ि सोशल मीड‍िया के इस्‍तेमाल से स‍िर्फ नुकसान ही होता है। इसके कई फायदे भी हैं। तो आइए इन दोनों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं -

    छात्रों पर सोशल मीडिया का नकारात्‍मक असर

    आज के समय में ज्‍यादातर छात्रों पर सोशल मीडिया का गलत प्रभाव पड़ता है। जब उन्हें इसकी आदत लग जाती है तो पढ़ाई से जी चुराने लग जाते हैं। द‍िनभर Whatsapp, Instagram, Facebook और Snapchat पर समय ब‍िताने से उनका ध्‍यान तो भटकता ही है, उनकी आंखें भी खराब होने लगती हैं। आपने भी देखा होगा क‍ि ज्‍यादातर कम उम्र वालों को चश्‍मा लगा रहता है। इसका दूसरा सबसे बड़ा नुकसान ये है क‍ि इस पर समय की बर्बादी बहुत होती है। इससे कर‍ियर पर तो असर पड़ता ही है।

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया, निजी तस्वीरें और चैट्स... अमेरिका जा रहे हैं तो फोन कर लें 'साफ-सुथरा', US कस्टम बिना वारंट करेगा तलाशी

    वहीं जबसे छात्रों या बच्‍चों ने सोशल मीड‍िया का इस्‍तेमाल करना शुरू क‍िया है तबसे आउटडोर एक्‍ट‍िव‍िटीज में कमी आ गई है। इससे उनका मानस‍िक व‍िकास भी नहीं हो पा रहा है। सोशल मीड‍िया का ट्रेंड बढ़ने के कारण वे स्‍कूलों में पढ़ने के बजाय चैट‍िंग और पोस्‍ट शेयर करने में ब‍िजी रहते हैं। इससे उनके कर‍ियर पर गहरा असर पड़ता है। नींद पर भी असर पड़ता है। फोकस करने में द‍िक्‍कत होती है।

    सोशल मीड‍िया के फायदे

    इसके जहां नुकसान भी हैं, तो वहीं कई फायदे भी हैं। यूट्यूब, LinkedIn और Educational Page से हर तरह की जानकारी पा सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन क्‍लासेज के कारण पढ़ाई आसान हाे गई है। वहीं आप टैलेंट द‍िखाकर कंटेंट क्र‍िएटर भी बन सकते हैं। इससे आप अच्‍छी कमाई भी कर सकते हैं। आप अपने व‍िचारों को शेयर कर सकते हैं। ये नेटवर्किंग करियर के लिए भी फायदेमंद है।

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली जेल से रिहा, कोर्ट का आदेश- पुलिस देगी सुरक्षा