क्या आपका पार्टनर कुछ छिपा रहा है? अनजाने में की गई ये 4 हरकतें खोल देंगी सारी पोल
एक मजबूत रिश्ते की नींव भरोसे और ईमानदारी पर टिकी होती है, लेकिन जब इसमें झूठ की मिलावट होने लगे, तो नींव हिलने लगती है। अक्सर हम पार्टनर पर अटूट विश् ...और पढ़ें

पार्टनर के झूठ को पकड़ने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स (Picture Credit - AI Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्ते केवल प्यार और अपनेपन से नहीं टिकते, बल्कि उनमें भरोसा और ईमानदारी भी उतने ही जरूरी है। जब इस भरोसे में धीरे-धीरे झूठ शामिल होने लगता है, तो रिश्ते की नींव हिलने लगती है। इसके कारण कई बार रिलेशनशिप टूटने की नौबत भी आ जाती है। कई लोग अपने पार्टनर पर इतना भरोसा करते हैं कि उनके बोले गए झूठ को भी सच मान लेते हैं, लेकिन यह भरोसा आगे जाकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।
झूठ या किसी छिपी बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं होता, लेकिन कई बार छोटे-छोटे हिंट्स साफ-साफ बता देते हैं कि आपके पार्टनर की बातें पूरी तरह सच नहीं हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से यह पहचान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपसे सच बोल रहा है या फिर कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
नजरें न मिलाना
आंखें अक्सर सच का आईना होती हैं। जब कोई झूठ बोलता है, तो वह नजर मिलाकर बात करने में अनकंफर्टेबल महसूस करता है। बार-बार पलकें झपकाना, नजरें चुराना या लगातार घूरना इन तरीकों से पहचाने कि आपका पार्टनर पूरी तरह से सच्चा नहीं है। हालांकि, ध्यान रखें कि हर बार आंखें नहीं मिलने का मतलब झूठ नहीं होता, कभी-कभी शर्म या स्ट्रेस के कारण भी ऐसा हो सकता है।
बोलने में झझकना
कई बार झूठ बोलते समय लोग अपनी बातों को सही तरीके से नहीं रख पाते। वह बोलते वक्त कई बार अटक भी जाते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप कोई सवाल पूछते हैं, तो वह अचानक बात बदल देता है या लंबे समय तक जवाब सोचता है। वहीं, सच बोलने वाले लोग कॉन्फिडेंस के साथ बेधडक जवाब देते हैं। अगर आपको अपने पार्टनर की बातों में सच्चाई नजर नहीं आ रही है, तो समझ जाएं कि वह झूठ बोल रहा है।
आवाज में बदलाव आना
जब भी कोई झूठ बोलता है, तो उसकी आवाज में बदलाव जरूर आता है। झूठ बोलते समय आवाज में हल्का कांपना, टोन का अचानक बदलना या तेज बोलने की आदत अक्सर नजर आती है। अगर आपके पार्टनर में भी ये चीजों नजर आ रही हैं, तो हो सकता है कि वह आपसे कुछ छिपा रहा हो।
सवालों से बचना
झूठ बोलते समय लोग अक्सर सीधे सवालों का जवाब देने से बचते हैं। यह सच को छिपाने का सबसे आसान तरीका होता है। जब आप किसी मुद्दे पर सवाल पूछते हैं और वह बार-बार घुमा-फिराकर जवाब देता है या बात बदल देता है, तो समझ जाइए कि कुछ छिपा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।