Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्पूनिंग' हो या 'बैक-टू-बैक', सोने की 5 पोजीशन्स बताती हैं आपके रिश्ते के बीच कितनी है केमिस्ट्री

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 05:05 PM (IST)

    रिश्ते में प्यार सिर्फ दिन की बातचीत या साथ बिताए पलों से नहीं झलकता, बल्कि रात को सोते समय अपनाई गई पोजीशन भी बहुत कुछ बयां करती है। कपल्स की सोने की ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ये स्लीपिंग पोजीशन खोल देंगे आपके रिश्ते की पोल (Picture Credit - AI Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्ते में सिर्फ शब्द ही प्यार का अहसास नहीं दिलाते, बल्कि बॉडी लैंग्वेज और इमोशन्स भी बहुत कुछ बताते हैं। अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या मेरा पार्टनर सच में मुझे प्यार करता है? इसका जवाब उनके हरकतों में छिपा हो सकता है। साथ में सोना किसी भी कपल के लिए एक प्यारा सा अहसास होता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे स्लीपिंग पोजीशन, जो आपके पार्टनर के रिश्ते के बारे में बताते हैं।

    स्पून पोजीशन

    स्पून पोजीशन में कपल्स सबसे ज्यादा सोना पसंद करते हैं। इसमें एक पार्टनर पीछे से दूसरे को बाहों में लेकर सोता है, जिसे बिग स्पून कहा जाता है। इस पोजीशन का मतलब होता है कि पीछे वाला पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को सेफ महसूस कराना चाहता है। साथ ही, यह प्यार और केयर का साइन माना जाता है।

    फेस टू फेस टचिंग पोजीशन

    जब दोनों पार्टनर आमने-सामने होकर एक-दूसरे को छूते हुए सोते हैं, तो यह गहरे प्यार और इमोशनल कनेक्शन का साइन माना जाता है। लेकिन पूरी रात इस तरह सोना हर किसी के लिए कंफर्टेबल नहीं होता। शायद यही वजह है कि बहुत कम कपल्स इस पोजीशन में पूरी नींद लेते हैं। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो यह मजबूत बॉन्ड का इशारा है।

    लूज स्पून पोजीशन

    अगर आपका रिश्ता थोड़ा पुराना हो गया है, तो आप स्पून से लूज स्पून पोजीशन में आ जाते हैं। इसमें दोनों के बीच थोड़ी दूरी होती है, लेकिन कनेक्शन बना रहता है। यह पोजीशन बताता है कि कपल एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल है और इमोशनली जुड़े हैं।

    क्रैडल पोजीशन

    क्रैडल पोजीशन में एक पार्टनर पीठ के बल लेटा होता है और दूसरा उसका सिर सीने पर रखकर सोता है। यह पोजीशन सेफ, इमोशनली स्ट्रांग और गहरे लगाव को दिखाता है। हालांकि, यह लंबे समय तक कंफर्टेबल नहीं होती, लेकिन इस बीच स्किन-टू-स्किन टच से लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है, जो रिश्ते को और गहरा बनाता है।

    अनरेवलिंग नॉट

    यह पोजीशन शुरुआत में एक-दूसरे से लिपटकर सोने से शुरू होती है और बाद में दोनों अपने-अपने कम्फर्ट से अलग हो जाते हैं। यह सबसे हेल्दी और बैलेंस्ड पोजीशन मानी जाती है, जो लंबे समय से साथ रह रहे कपल्स में देखने को मिलती है।

    यह भी पढ़ें - क्या आपका पार्टनर कुछ छिपा रहा है? अनजाने में की गई ये 4 हरकतें खोल देंगी सारी पोल

    यह भी पढ़ें - मीलों की दूरी भी लगेगी कम, बस गांठ बांध लें 5 बातें; कभी नहीं टूटेगा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप