मीलों की दूरी भी लगेगी कम, बस गांठ बांध लें 5 बातें; कभी नहीं टूटेगा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप
कहते हैं दूरियां प्यार को और गहरा कर देती हैं, लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यही दूरियां कभी-कभी दिल में दरार भी ला सकती हैं। जब पार्टनर को गले ल ...और पढ़ें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दरार आने से पहले अपनाएं 5 रूल्स (Picture Credit - Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सुनने में जितना आसान लगता है, हकीकत में उतना ही मुश्किल होता है। आजकल की दुनिया में, जब लोग बेहतर करियर की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं, तब प्यार की सबसे बड़ी परीक्षा होती है। वहीं, पार्टनर को मिलते रहेंगे की जगह वीडियो कॉल करेंगे कहना पड़ता है। दूरी भले ही शहरों या देशों की हो, लेकिन अगर संभाला जाए, तो यही दूरी प्यार को और गहरा बना देती है।
ऐसे में अगर किसी से भी छोटी सी गलती हो जाए, तो मजबूत से मजबूत रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है। अगर आप भी उस रिश्ते में हैं, जहां आप मन से तो एक-दूसरे के साथ हैं, लेकिन पार्टनर दूर है, तो बस इन 5 बातों को गांठ बांध लें, जिससे मिलो की दूरी भी कम लगेगी।
बातों को बढ़ावा दें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बातचीत ही ऑक्सीजन का काम करती है। लेकिन अगर रोज की बातचीत सिर्फ खाना खा लिया?, ऑफिस कैसा था? तक रह जाए, तो रिश्ता बोरिंग होने लगता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ कभी अपने डर, बचपन की बातें या अपने सपनों को शेयर करें।
एक-दूसरे पर रखें भरोसा
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे तेज जहर है शक। देर से रिप्लाई पर सवाल, ज्यादा पूछताछ और नई दोस्ती पर शक करना रिश्ते को खराब कर सकता है। अगर आपने किसी को चुन लिया है, तो उन पर भरोसा करें और भरोसा बहुत मुश्किल से बनता है। अगर दूर रहकर भी अपना रिश्ता मजूबत रखना चाहते हैं, तो एक-दूसरे पर भरोसा रखें।
सरप्राइज दें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार को बनाए रखने के लिए आप एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट्स भी दें। अचानक भेजे गए छोटे-छोटे गिफ्ट, वॉइस नोट, हाथ से लिखा खत, कोई पुरानी फोटो या फेवरेट चॉकलेट ये चीजें हर किसी का दिल छू जाती हैं।
फ्यूचर प्लानिंग करें
अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ फ्यूचर प्लानिंग भी करें। यह मन में एक उम्मीद जिंदा रखती है कि ये दूरी हमेशा के लिए नहीं है। साथ ही, अगली मुलाकात और साथ रहने के सपने देखें। सपने वो धागे हैं, जो आज की दूरी को कल की नजदीकी से जोड़ते हैं।
ऑनलाइन डेट करें प्लान
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप आमने-सामने डेट पर नहीं जा सकते, लेकिन ऑनलाइन डेट तो कर ही सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल पर साथ खाना खा सकते हैं। वहीं, एक साथ ऑनलाइन फिल्म भी देख सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।