Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship में अक्सर देरी से नजर आते हैं 5 Red Flags, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नजरअंदाज?

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:05 AM (IST)

    कुछ बातें रिश्ते के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं होतीं हैं। जी हां इन्हें Red Flags कहा जाता है और अगर आप इन्हें समय रहते नहीं पहचानते तो ये आपके प्यारे रिश्ते को अंदर से खोखला कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 रेड फ्लैग्स के बारे में जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं और खुद को मुसीबत में डाल लेते हैं।

    Hero Image
    इन 5 रेड फ्लैग्स को भूलकर न करें अनदेखा, टूटकर बिखर जाएगा Relationship (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्तों में कई बार कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिन्हें हम शुरुआत में अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बाद में यही बातें रिश्ते को कमजोर बना देती हैं। जी हां, ये Red Flags अक्सर धीरे-धीरे सामने आते हैं और अगर इन्हें समय रहते पहचान न लिया जाए, तो ये रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसे ही 5 रेड फ्लैग्स के बारे में, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज करने की गलती कर बैठते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों और परिवार से दूर रखना

    अगर आपका पार्टनर धीरे-धीरे आपको अपने दोस्तों और परिवार से दूर करने लगे, तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है। शुरुआत में यह आपको ऐसा लग सकता है कि वह आपके साथ ज्यादा समय बिताना चाहता है, लेकिन असल में यह आपको अकेला करने की एक कोशिश हो सकती है। अगर वह आपके करीबियों के बारे में हमेशा नकारात्मक बातें करता है या उनसे मिलने से मना करता है, तो इस पर ध्यान देना जरूरी है।

    हर बात के लिए जिम्मेदार ठहराना

    एक हेल्दी रिश्ते में दोनों पार्टनर अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन अगर आपका पार्टनर हर छोटी-बड़ी बात के लिए आपको ही दोषी ठहराता है और खुद की गलतियों को कभी नहीं मानता, तो यह एक रेड फ्लैग है। ऐसे लोग कभी भी अपनी गलती नहीं मानते और हमेशा आपको ही बुरा महसूस कराते हैं।

    यह भी पढ़ें- 5 बातें, जो लड़कियां चाहती तो हैं; पर जुबां पर नहीं ला पातीं! अगर समझ गए, तो होशियार कहलाएंगे आप

    इमोशनल ब्लैकमेलिंग

    जब आपका पार्टनर अपनी बात मनवाने के लिए खुद को पीड़ित दिखाने लगे या इमोशनल ब्लैकमेलिंग का सहारा ले, तो यह एक खतरनाक संकेत है। जैसे, "अगर तुम ऐसा नहीं करोगे तो मैं दुखी हो जाऊंगा", या "तुम मेरे लिए इतना भी नहीं कर सकते?" इस तरह की बातें रिश्ते में दबाव पैदा करती हैं।

    आपके सपनों की कद्र न करना

    एक अच्छा पार्टनर हमेशा आपके सपनों और लक्ष्यों को सपोर्ट करता है। लेकिन, अगर आपका पार्टनर आपके करियर या निजी लक्ष्यों का मजाक उड़ाता है या उन्हें अहमियत नहीं देता, तो यह एक रेड फ्लैग है। यह दिखाता है कि वह आपके भविष्य के बारे में नहीं, बल्कि सिर्फ अपने बारे में सोचता है।

    रिश्ते में क्लैरिटी की कमी

    अगर आपका पार्टनर आपसे बातें छिपाता है, फोन या सोशल मीडिया को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव रहता है या उसकी लाइफ के कुछ हिस्से आपके लिए सीक्रेट बने हुए हैं, तो यह एक गंभीर रेड फ्लैग हो सकता है। रिश्ते में ईमानदारी और क्लैरिटी बहुत जरूरी होती है।

    यह भी पढ़ें- रूठे पार्टनर को मनाने के लिए बिल्कुल न करें 3 काम, आपकी कोशिश पर फेर सकते हैं पानी

    comedy show banner
    comedy show banner