Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ये छोटी-छोटी बातें खोल सकती है आपके पार्टनर का राज, पता लग जाएगा कितना लंबा चलेगा दोनों का साथ

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    क्या आप कभी अपने पार्टनर के साथ बैठे-बैठे यह सोचते हैं कि "हमारा रिश्ता कहां जा रहा है?" या "क्या यह साथ जिंदगी भर का है?" दरअसल, हम सब अपने लव लाइफ की कुंडली जानना चाहते हैं, लेकिन असल में रिश्ते का भविष्य आपके पार्टनर की छोटी-छोटी बातों में ही छिपा होता है, जिन्हें नोटिस करना हर किसी के बस की बात नहीं है।  

    Hero Image

    पार्टनर की इन छोटी आदतों में छिपा है रिश्ते की मजबूती का राज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप अपने रिश्ते को लेकर थोड़ा उलझन में हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका साथ कितना लंबा और मजबूत चलेगा? अगर हां, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए ही है। दरअसल, अक्सर हम बड़ी-बड़ी बातों पर ध्यान देते हैं, लेकिन रिश्ते का असली 'राज' तो छोटी-छोटी रोजमर्रा की आदतों और हरकतों में छिपा होता है। ये छोटी-छोटी बातें ही बता देती हैं कि आपका पार्टनर आपको कितनी अहमियत देता है और आप दोनों का भविष्य कैसा है। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship

    मुश्किल समय में उसका बर्ताव

    जब सब कुछ ठीक होता है, तब तो हर कोई साथ देता है, लेकिन असली परीक्षा मुश्किल घड़ी में होती है। अगर आपका पार्टनर आपके खराब मूड, तनाव या असफलता के समय आपको सहारा देता है, आपकी बात सुनता है और आपको जज किए बिना हिम्मत बढ़ाता है, तो समझ लीजिए कि यह रिश्ता सच्चा है। जो व्यक्ति सिर्फ आपकी खुशी में शरीक होता है, वह शायद लंबी दौड़ के लिए तैयार नहीं है।

    'सॉरी' और 'थैंक्यू' कहने का तरीका

    एक मजबूत रिश्ते में ईगो के लिए कोई जगह नहीं होती। क्या आपका पार्टनर अपनी गलती मानने में संकोच करता है? या क्या वह आपकी छोटी-छोटी मदद के लिए भी दिल से 'शुक्रिया' कहता है? एक सच्चा साथी न केवल बिना बहस के 'सॉरी' कह देता है, बल्कि वह आपके छोटे-छोटे प्रयासों को भी सराहता है। यह आदत सम्मान और आपसी कद्र को दर्शाती है।

    फोन की जगह आपको चुनना

    आजकल हम सब फोन में डूबे रहते हैं, लेकिन जब आप दोनों साथ होते हैं, तब आपका पार्टनर अपना कितना समय फोन पर और कितना समय आपको देता है? अगर वह आपके साथ बैठकर भी बार-बार फोन देखता है, तो यह दर्शाता है कि उसकी प्राथमिकताएं कहीं और हैं। सच्चा प्यार हमेशा आपको सबसे ऊपर रखता है, न कि सोशल मीडिया या किसी और मैसेज को।

    आपकी 'नापसंद' चीजों को याद रखना

    प्यार का मतलब सिर्फ एक-दूसरे की पसंद जानना नहीं है, बल्कि एक-दूसरे की नापसंद का सम्मान करना भी है। अगर आपका पार्टनर यह जानता है कि आपको क्या चीजें पसंद नहीं हैं, और उन चीजों को आपके सामने जानबूझकर नहीं करता, तो यह बताता है कि वह आपकी भावनाओं की कद्र करता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको तेज आवाज पसंद नहीं है और वह आपके लिए वॉल्यूम कम कर देता है, तो यह छोटी-सी बात बहुत बड़ी है।

    भविष्य की बातों में आपका जिक्र

    जब आपका पार्टनर अपने फ्यूचर प्लान्स बनाता है, तो क्या उनमें आप शामिल होते हैं? क्या वह "हम" शब्द का इस्तेमाल करता है? अगर वह कहता है, "अगले साल हम कहां घूमने जाएंगे" या "जब हमारा घर होगा," तो यह साफ संकेत है कि वह आपको अपने आने वाले जीवन का एक जरूरी हिस्सा मानता है। इसके विपरीत, अगर वह अपनी बातें सिर्फ अपने तक सीमित रखता है, तो शायद वह रिश्ते को लेकर उतना गंभीर नहीं है।

    यह भी पढ़ें- पार्टनर को ऐसे बताएं कि आप करते हैं उनकी परवाह, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नहीं होगा दूरी का एहसास

    यह भी पढ़ें- अपने फोन को लेकर ज्यादा इनसिक्योर हो रहा है पार्टनर, तो समझ जाएं कि दाल में है कुछ काला