Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या टूटने की कगार पर है आपका र‍िश्‍ता? रिकनेक्ट करने में मदद करेंगे 5 आसान ट‍िप्‍स

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 01:43 PM (IST)

    रिश्तों में दूरी आना आम बात है लेकिन उस दूरी को कम करना आपके हाथ में है। अगर आप चाहें तो थोड़ा-सा समय प्यार और समझदारी से अपने रिश्ते को फिर से वही मिठास दे सकते हैं। आपको बता दें क‍ि प्‍यार में हर वक्त साथ रहना जरूरी नहीं होता है कभी-कभी एक-दूसरे को थोड़ा सा स्‍पेस देने से भी चीजें सुलझ जाती हैं।

    Hero Image
    र‍िश्‍तों में आई दूर‍ियों को कम करने के आसान ट‍िप्‍स। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी-कभी काम का तनाव, समय की कमी, या छोटी-छोटी गलतफहमियां पार्टनर के बीच दूरी पैदा कर देती हैं। जीवन में रिश्ता बनाना तो बहुत आसान होता है लेक‍िन उन्‍हें न‍िभाना उतना ही कठि‍न होता है। ऐसे में अगर आप रिश्तों में दूरियां महसूस कर रहे हैं, तो आपकी छोटी-छोटी कोश‍िशें इन दूर‍ियों को म‍िटा सकती हैं। आप दोबारा से एक हो सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे टि‍प्‍स देने जा रहे हैं जो आपके टूटे हुए र‍िश्‍तों में दोबारा से प्‍यार भर देगा। आइए जानते हैं उन ट‍िप्‍स के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    र‍िश्‍तों में क्‍यों आने लगती हैं दूर‍ियां?

    आज के समय एक दूसरे को सही ढंग से न समझ पाने के कारण ही रि‍श्‍ताें में दूर‍ियां बढ़ जाती हैं। कई बार तो दूरि‍यां इतनी ज्‍यादा बढ़ जाती हैं क‍ि र‍िश्‍ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। जब आप एक दूसरे को समय नहीं देते हैं तो इससे भी भावनात्‍मक जुड़ाव कम होने लगता है। दोबारा से एक दूसरे के साथ जुड़ने के ल‍िए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा। ध्‍यान रहे क‍ि थोड़े से प्यार और समझदारी से आप अपना र‍िश्‍ता बचा सकते हैं।

    खुलकर बातचीत करें

    रिश्ते में सबसे जरूरी चीज बातचीत ही होती है। अगर आप दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है तो आप कोश‍िश करें क‍ि बैठ कर बात करें और मामले को सुलझा लें। इससे आपका र‍िश्‍ता भी मजबूत होगा और प्‍यार भी बना रहेगा।

    पुराने पलों को याद करें

    अगर आप अपने र‍िश्‍ते में दूर‍ियां आ गईं हैं, कई कोश‍िशों के बाद भी एक दूसरे के पास नहीं आ पा रहे हैं तो आपको साथ बैठकर पुराने और हसीन पलों को याद करना चाह‍िए जो आपने एक दूसरे के साथ ब‍िताएं हैं। इससे आपके मन को बहुत ही सुकून म‍िलेगा। रिश्ते में आई दूरियां भी कम होंगी।

    यह भी पढ़ें: फनी नेम देने से लेकर इशारों में बात करने तक, आपकी शादी को मजेदार बनाएंगे 5 Funny Tricks

    एक साथ समय बिताएं

    इस भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में अक्सर कपल्स एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में दूर‍ियां बढ़ना तो तय है। आपको दिन में कुछ वक्त सिर्फ एक-दूसरे के लिए रखना चाह‍िए। साथ में वॉक पर जाएं, खाना बनाएं या फिल्म देखें। यह छोटी-छोटी चीजें आप दोनों के बीच नजदीकि‍यां बढ़ाएंगी।

    एक-दूसरे की करें तारीफ

    कभी-कभी हम पार्टनर की अच्छाइयां नजरअंदाज कर देते हैं। र‍िश्‍तों में दूर‍ियां बढ़ने का एक ये भी कारण हो सकता है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर की तारीफ करने में पीछे नहीं हटना चाह‍िए। आपको बता दें क‍ि तारीफ से र‍िश्‍ताें में प्‍यार बढ़ता है।

    ईगो को रखें साइड

    र‍िश्‍ता काेई भी हो, ईगो सब खत्‍म कर देता है। अगर आपके ल‍िए र‍िश्‍ता जरूरी है ताे ईगो को साइड में रखना होगा। अगर आपसे कोई गलती हुई है ताे सॉरी बोलने से पीछे नहीं हटना चाह‍िए। इससे भी आपके र‍िश्‍ते मजबूत होंगे।

    यह भी पढ़ें: पत‍ि-पत्‍नी में रोज होते हैं झगड़े, ताे अपना लें 6 अच्‍छी आदतें; हर कोई देगा आपके प्यार की मिसाल