पार्टनर से बिना मांगे नहीं मिल रहीं ये 5 चीजें, तो हो जाएं अलर्ट; कभी भी नफरत में बदल सकता है प्यार
प्यार सिर्फ महसूस करने के लिए नहीं होता बल्कि उसे एक्शन के जरिए जताना भी जरूरी होता है। अगर आपका पार्टनर कुछ छोटी लेकिन जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर रहा है तो वक्त आ गया है कि आप इस रिश्ते पर दोबारा सोचें (Relationship Warning Signs)। आइए यहां आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताते हैं जो हर किसी को अपने पार्टनर से बिना मांगे ही मिलनी चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Warning Signs: हर रिश्ते की नींव प्यार, विश्वास और सम्मान पर टिकी होती है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आपका पार्टनर आपको वो जरूरी चीजें दे रहा है या नहीं, जो एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी होती हैं?
अगर आपको बार-बार अपने साथी से इन चीजों को ‘मांगना’ पड़ रहा है या फिर वह इन्हें अनदेखा कर रहा है, तो यह एक रेड फ्लैग हो सकता है। रिश्तों में छोटी-छोटी चीजें ही प्यार को गहरा बनाती हैं, लेकिन अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए, तो यही प्यार धीरे-धीरे नफरत में भी बदल सकता है।
तो आइए जानते हैं वो 5 जरूरी चीजें, जो अगर बिना मांगे नहीं मिल रहीं, तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए!
सम्मान
अगर कोई आपसे प्यार करता है, तो वह आपकी भावनाओं, विचारों और इच्छाओं की कद्र करेगा। लेकिन अगर आपको हर बार अपने सम्मान के लिए लड़ना पड़ रहा है या आपका पार्टनर आपकी बातों को हल्के में ले रहा है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। प्यार में सम्मान की जगह अहम होती है, और अगर यह गायब होने लगे, तो रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं सकता।
समय
प्यार सिर्फ कहने से नहीं, बल्कि जताने से भी होता है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त बिताने में दिलचस्पी नहीं ले रहा, आपके मैसेज और कॉल्स को इग्नोर कर रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि वह अब रिश्ते को उतनी प्राथमिकता नहीं दे रहा। जब प्यार सच्चा होता है, तो व्यक्ति कितना भी व्यस्त क्यों न हो, वह अपने पार्टनर के लिए समय निकाल ही लेता है।
यह भी पढ़ें- शादीशुदा जिंदगी का नाश कर देती हैं मर्दों की 3 गलतियां, बात-बात पर बीवी करने लगती है शक
तारीफ
क्या आपका पार्टनर आपकी छोटी-छोटी कोशिशों को भी नोटिस करता है? अगर नहीं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। एक हेल्दी रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर एक-दूसरे की मेहनत, त्याग और प्रयासों की कद्र करते हैं, लेकिन अगर आपको हर बार तारीफ या सराहना के लिए तरसना पड़ रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका साथी आपको हल्के में ले रहा है।
विश्वास
किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव विश्वास होती है। अगर आपके रिश्ते में बार-बार शक, झूठ या धोखे जैसी चीजें आ रही हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको पूरी ईमानदारी से स्वीकार नहीं कर रहा। एक हेल्दी रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर को एक-दूसरे पर बिना किसी शक के भरोसा होता है। अगर आपको बार-बार अपने प्यार को साबित करने की जरूरत पड़ रही है, तो यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता।
इमोशनल सपोर्ट
क्या जब आप दुखी होते हैं, तब आपका पार्टनर आपके साथ खड़ा होता है? या फिर आपको अकेले ही अपनी परेशानियों से जूझना पड़ता है? प्यार में सिर्फ खुशियों को बांटना ही जरूरी नहीं होता, बल्कि मुश्किल वक्त में भी साथ निभाना उतना ही अहम होता है। अगर आपका साथी आपकी भावनाओं की परवाह नहीं करता या मुश्किल समय में आपको सपोर्ट नहीं करता, तो यह एक बड़ा संकेत हो सकता है कि रिश्ता कमजोर पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।