पॉकेट मनी का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आपके बच्चे? इन 5 तरीकों से मिनटों में करें पहचान
बच्चों को पॉकेट मनी देने से वे पैसों की अहमियत समझते हैं और उन्हें संभालना सीखते हैं लेकिन कई बार बच्चे इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे फिजूलखर्ची करना गलत आदतों में पड़ना या बिना बताए पैसे खर्च करना। अगर आपको भी अपने बच्चे पर शक हो रहा है तो इन 5 तरीकों से आप आसानी से पता लगा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बच्चों को पॉकेट मनी देना एक आम बात हो गई है। माता-पिता सोचते हैं कि इससे बच्चे पैसे की कीमत और बचत करना सीखेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बच्चे आपकी दी हुई पॉकेट मनी का सही इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं? कई बार बच्चे पॉकेट मनी का गलत इस्तेमाल करने लगते हैं, जिसका असर उनकी आदतों और भविष्य पर पड़ सकता है। अगर आप भी इस बात को लेकर चिंतित हैं, तो इन 5 तरीकों से आप मिनटों में पता लगा सकते हैं।
खर्चों पर रखें नजर
अपने बच्चे से समय-समय पर पूछें कि उन्होंने अपनी पॉकेट मनी कहां और कैसे खर्च की। उन्हें एक छोटी डायरी बनाने या मोबाइल ऐप में अपने खर्चों का हिसाब रखने के लिए कहें। अगर बच्चा अपने खर्चों के बारे में बताने में हिचकिचाता है या गोलमोल जवाब देता है, तो हो सकता है कि वह कुछ छिपा रहा हो।
बढ़ी हुई डिमांड पर दें ध्यान
अगर आपका बच्चा अचानक से महंगी चीजों की डिमांड करने लगे, जैसे कोई नया वीडियो गेम, गैजेट या कपड़े, तो यह एक संकेत हो सकता है। हो सकता है कि वह अपनी पॉकेट मनी के साथ-साथ किसी और चीज से पैसे इकट्ठा कर रहा हो। उनसे शांति से पूछें कि उन्हें इन चीजों की जरूरत क्यों है और क्या उनके पास इन चीजों को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं।
उनके दोस्तों और शौक पर ध्यान दें
बच्चे अक्सर अपने दोस्तों से प्रभावित होते हैं। अगर उनके दोस्त सिगरेट, शराब या किसी और गलत आदत में शामिल हैं, तो इसकी पूरी संभावना है कि आपका बच्चा भी उनकी देखा-देखी गलत चीजों में पॉकेट मनी खर्च कर रहा हो। इसके अलावा, अगर बच्चा अचानक से ऐसे शौक में दिलचस्पी लेने लगे जिनमें बहुत पैसे खर्च होते हैं, तो यह भी एक चिंता का विषय हो सकता है।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जांच
आजकल कई बच्चे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपने अपने बच्चे के लिए कोई बैंक अकाउंट खुलवाया है या वह किसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करता है, तो समय-समय पर उसके ट्रांजेक्शन की जांच करें। इससे आपको पता चलेगा कि वह पैसे कहां भेज रहा है या कहा से पैसे ले रहा है।
बच्चे से खुलकर करें बात
सबसे जरूरी बात, अपने बच्चे के साथ एक खुला और ईमानदार रिश्ता बनाएं। उनसे पैसे के महत्व और सही खर्च के बारे में बात करें। उन्हें बताएं कि पॉकेट मनी एक जिम्मेदारी है, न कि सिर्फ मौज-मस्ती के लिए। अगर आपको लगता है कि वह पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो गुस्सा होने के बजाय उससे प्यार से समझाएं और सही रास्ता दिखाएं।
इन तरीकों को अपनाकर आप अपने बच्चे को जिम्मेदार बना सकते हैं और उन्हें भविष्य में सही फाइनेंशियल डिसीजन लेने के लिए तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बच्चों को परेशान कर सकती है दूरी, कामकाजी माता-पिता जरूर जान लें सेपरेशन एंग्जायटी से बचने का तरीका
यह भी पढ़ें- टीनएज बच्चों के साथ बेहतर बातचीत के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, बिना झिझक बताएंगे दिल की बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।