आपकी दोस्ती है अटूट है या धोखे का जाल? इन 5 तरीकों से करें सच्चे दोस्त की पहचान
आज के दौर में जब रिश्ते पल भर में बदल जाते हैं यह पहचानना बेहद जरूरी है कि आपके आसपास मौजूद लोग सच में आपके दोस्त हैं या सिर्फ एक धोखे का जाल बुन रहे हैं। आइए इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं और जानते हैं उन 5 तरीकों (True Friend Signs) को जिनसे आप एक सच्चे दोस्त की पहचान कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती... एक ऐसा रिश्ता जो खून से नहीं, दिल से जुड़ता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सच्चे और झूठे दोस्तों में फर्क करना आसान नहीं रह गया है। कभी-कभी जिस पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, वही पीठ पीछे वार करता है। ऐसे में, यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आपका दोस्त सच में आपका हमदर्द है या सिर्फ मतलब के लिए साथ निभा रहा है।
आइए जानते हैं 5 आसान और असरदार तरीके (Signs Of A Fake Friend), जिनसे आप पहचान सकते हैं कि आपका दोस्त सच्चा है या सिर्फ दिखावा कर रहा है।
मुसीबत में साथ खड़ा है या नहीं?
सच्चा दोस्त वही होता है जो सिर्फ खुशियों में नहीं, बल्कि मुश्किल समय में भी आपके साथ खड़ा रहे। अगर कोई दोस्त आपके बुरे वक्त में गायब हो जाता है या आपको अकेला छोड़ देता है, तो समझ लीजिए वह सिर्फ दिखावटी दोस्ती कर रहा है।
क्या आपकी सफलता से होता है खुश?
सच्चा दोस्त आपकी कामयाबी पर गर्व करता है, आपकी खुशी में खुद भी खुश होता है। अगर आपका दोस्त आपकी तरक्की से जलता है या आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है, तो यह एक बड़ा रेड सिग्नल है।
यह भी पढ़ें- प्यार में बदलना है दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता, तो अपना लीजिए 5 टिप्स; और भी मजबूत हो जाएगी बॉन्डिंग
क्या पीठ पीछे भी देता है इज्जत?
दोस्ती का असली चेहरा तब सामने आता है जब आप वहां मौजूद नहीं होते। अगर आपका दोस्त दूसरों के सामने आपकी बुराई करता है, मजाक उड़ाता है या आपके राज दूसरों को बताता है, तो वह आपकी दोस्ती के लायक नहीं है।
आपसे अपने फायदे के लिए तो नहीं जुड़ा?
अगर कोई दोस्त सिर्फ तब याद करता है जब उसे किसी चीज की जरूरत हो, नोट्स चाहिए, पैसे चाहिए, या कोई काम पड़ जाए- तो उसकी नीयत पर शक करना जायज है। सच्चे दोस्त बिना किसी स्वार्थ के साथ निभाते हैं।
क्या आपको बेहतर बनाने में करता है मदद?
एक सच्चा दोस्त आपकी गलतियों पर पर्दा नहीं डालता, बल्कि उन्हें प्यार से सुधारने की कोशिश करता है। वह आपको मोटिवेट करता है, आपके फैसलों में सही सलाह देता है और हर कदम पर आपकी तरक्की चाहता है।
ज्यादा मुश्किल नहीं सच्चे दोस्त की पहचान
सच्ची दोस्ती की पहचान करना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर आपके पास ऐसा कोई दोस्त है जो हर स्थिति में आपके साथ खड़ा है, आपकी तरक्की में खुश है और आपकी पीठ पीछे भी आपको सम्मान देता है, तो उसे जिंदगी भर संभालकर रखिए। और अगर किसी दोस्त में इन गुणों की कमी है, तो समझिए कि वो दोस्त नहीं, सिर्फ एक साथी है जो जरूरत के हिसाब से आपके करीब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।