Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस में दिल लगाना हो सकता है रिस्की, एक-दो नहीं; 6 वजहों से कलीग को डेट करना है बड़ी गलती

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 08:42 AM (IST)

    ऑफिस में साथ काम करते-करते कई बार लोग एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं। रोज साथ में समय बिताना, प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करना और लगातार बातचीत- ये सब किस ...और पढ़ें

    Hero Image

    कलीग को डेट करने के 5 बड़े खतरे (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ऑफिस में रोज साथ कॉफी पीना, एक-साथ बैठकर काम करना और देर रात तक चलने वाली मीटिंग्स- कई बार यह सब किसी फिल्मी कहानी जैसा महसूस होने लगता है। धीरे-धीरे किसी खास कलीग की मुस्कान ज्यादा अच्छी लगने लगती है, उसकी बातें दिल में बसने लगती हैं और पता ही नहीं चलता कि दिल कब चुपके से ऑफिस टाइमटेबल में शामिल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सच यह है कि ऑफिस रोमांस जितना रोमांचक दिखता है, उतना ही खतरनाक मोड़ भी ले सकता है। जी हां, एक गलत कदम आपका करियर, छवि और मानसिक शांति- तीनों को हिला सकता है (Office Romance Risks)। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कैसे।

    office romance

    (Image Source: AI-Generated)

    प्रफेशनल लाइफ और पर्सनल फीलिंग्स टकरा सकती हैं

    कलीग को डेट करने का सबसे बड़ा जोखिम यह है कि आपकी भावनाएं आपके प्रोफेशनल काम में दखल देने लगती हैं। छोटी-सी बहस आपकी परफॉर्मेंस पर असर डाल सकती है। काम के दौरान भी पर्सनल बातें दिमाग में चलती रहती हैं, जिससे फोकस टूट सकता है। ऐसे में, अक्सर यह स्थिति न तो रिश्ते के लिए अच्छी होती है, न ही करियर के लिए।

    ऑफिस में लोगों की नजरें और अफवाहें

    ऑफिस में दो लोगों का करीब आना आमतौर पर छिपा नहीं रह पाता। धीरे-धीरे यह बातें फैलने लगती हैं और काम के बीच फालतू की चर्चा होने लगती है। कई बार लोग प्रोफेशनल अचीवमेंट को भी रिलेशनशिप के रंग में देखने लगते हैं, जिससे आपकी मेहनत का क्रेडिट कम हो सकता है।

    ब्रेकअप की स्थिति में काम करना मुश्किल

    अगर रिश्ता आगे न बढ़ पाए और ब्रेकअप हो जाए, तो ऑफिस जाना ही भारी लगने लगता है। रोज सामने आना, बात करने से बचना, असहज वातावरण- ये सब मानसिक रूप से थका देने वाला हो सकता है। कई लोग इसी तनाव में नौकरी ही बदलने का फैसला कर लेते हैं।

    प्रमोशन और पक्षपात के आरोप

    अगर आपका पार्टनर किसी ऊंचे पद पर है या सीधे आपका बॉस है, तो लोगों को अक्सर लगता है कि आपको फेवर मिल रहा है। भले ही आप अपनी मेहनत से कुछ हासिल करें, फिर भी क्रेडिट आपका नहीं बल्कि आपके रिश्ते का समझा जा सकता है। इससे ऑफिस की इमेज और साथियों का व्यवहार दोनों प्रभावित होते हैं।

    कंपनी की पॉलिसी भी बन सकती है मुसीबत

    कई कंपनियों में ‘ऑफिस रोमांस’ या ‘कलीग डेटिंग’ को लेकर सख्त नीतियां होती हैं। अगर इन्हें फॉलो नहीं किया जाए, तो चेतावनी, नोटिस या कार्रवाई का खतरा भी रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं, कभी-कभी नौकरी तक हाथ से जा सकती है।

    काम और रिश्ते का बैलेंस मुश्किल

    रिश्ता अच्छा हो तो काम पर असर दिखता है और अगर बहस हो जाए तो पूरा दिन खराब हो जाता है। ऑफिस में प्रोफेशनल बने रहना और बाहर पार्टनर की तरह व्यवहार करना- ये बैलेंस हर किसी के बस की बात नहीं होती। बिना सोचे-समझे इस दिशा में कदम उठाना कई बार भारी पड़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- ऑफिस अफेयर के मामले में अंग्रेजों से आगे निकले भारतीय, महिलाओं से ज्यादा पुरुषों का चल रहा 'चक्कर'

    यह भी पढ़ें- उसने कहा 'Let’s Keep It Casual', तुमने द‍िल दे द‍िया! खतरनाक है एकतरफा प्‍यार; कैसे न‍िकलें इससे बाहर?