Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रि‍श्‍ते में दोबारा जाग जाएगी मोहब्‍बत, बस ट्राई करें 6 Date Night Ideas; प्‍यार भरा होगा हर पल

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:24 PM (IST)

    रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बहुत बड़ी चीजों की जरूरत नहीं होती है। बस आपकी छोटी-छोटी कोश‍िशें छोटा-सा वक्त दिल से की गई प्लानिंग आपके र‍िश्‍ते में खुश‍ियां भर सकती हैं। यही वो तरीका है जब आप अपने प्यार को फिर से खास बना सकते हैं। ये डेट नाइट आइड‍ियाज आपको जरूर ट्राई करने चाह‍िए।

    Hero Image
    र‍िश्‍ते में प्‍यार बनाए रखेंगे ये आइड‍ियाज। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। प्‍यार एक खूबसूरत एहसास है। जब आपको प्‍यार हाेता है ताे मानो पूरी दुन‍िया ही बदल जाती है। ज‍िधर देखो बस अपने पार्टनर का ही चेहरा नजर आता है। हर कोई पार्टनर के साथ खास पलों को एंजॉय करना चाहता है। लेक‍िन आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में चाहे शादीशुदा कपल्‍स हों, या लव र‍िलेशनश‍िप, एक समय बाद स्‍पार्क खत्‍म ही हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जरूरी है क‍ि आप एक दूसरे के साथ क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करें। आप चाहें तो ड‍िनर डेट, लॉन्‍ग ड्राइव या घर पर ही कुछ खास पल ब‍िता सकते हैं। ये क‍िफायती भी होगा और र‍िश्‍ते में प्‍यार बनाए रखने का अच्‍छा जर‍िया भी होगा। आज हम आपको अपने इस लेख में दोबारा वही प्‍यार और राेमांस बरकरार रखने के जरूरी Date Night Ideas देने जा रहे हैं। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाह‍िए। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    कैंडल नाइट ड‍िनर प्‍लान करें

    र‍िश्‍ता कोई भी हो, उसे बनाए रखने के ल‍िए टाइम देना जरूरी होता है। ऐसे में आप काम के बोझ से समय न‍िकालकर पार्टनर के ल‍िए कैंडल नाइट ड‍िनर प्‍लान कर सकते हैं। ये आप आसानी से घर पर ही कर सकते हैं। इससे ज‍िंदगी में कुछ नयापन आएगा।

    पुरानी यादों को ताजा करें

    अपनी पुरानी तस्वीरें, वीडियो या मैसेजेस साथ में बैठकर देख सकते हैं। पहली मुलाकात, पहली डेट या साथ बिताया कोई खास पल याद करने से सब कुछ दोबारा नया हो सकता है। इससे इमोशनल कनेक्शन भी मजबूत होता है।

    यह भी पढ़ें: पार्टनर के इमोशन को बेहतर समझने के लिए ध्यान में रखें कुछ बातें, मजबूत बनेगी रिश्ते की नींव

    रात में मूवी देखें

    काम से वापस आने के बाद आपको अपने पार्टनर के साथ काेई रोमांटिक या फनी फिल्म जरूर देखनी चाह‍िए। कंबल में बैठकर मूवी देखने का मजा ही कुछ और होता है। आप साथ में कुछ स्‍नैक्‍स भी खा सकते हैं। इसे आप हफ्ते में एक बार जरूर करें।

    लॉन्ग ड्राइव भी बेस्‍ट ऑप्‍शन

    अगर मौसम अच्छा हो तो रात की ठंडी हवा में लॉन्ग ड्राइव पर निकलना भी रिलेशनशिप को रिफ्रेश कर देता है। साथ में गाने सुनें और मन की बातें शेयर करें। रास्‍ते में कहीं रुक कर आइस्‍क्रीम खाएं। ये एक बेहतरीन मोमेंट होता है।

    साथ में करें डांस

    डांस करने से मूड अच्‍छा होता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ क‍िसी रोमांट‍िक गाने पर डांस कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि स्टेप्स परफेक्ट हों, बस साथ होने का एहसास जरूरी है।

    एक-दूसरे के लिए कुछ खास लिखें

    आज के डिजिटल दौर में हाथ से लिखा गया एक नोट या लेटर बहुत इमोशनल हो सकता है। अपने दिल की बात एक प्यारे-से खत में जरूर लिखें और पार्टनर को दें। इससे प्‍यार और भी गहरा हो सकता है। पार्टनर से आपकी बॉन्‍ड‍िंग भी मजबूत बनेगी।

    यह भी पढ़ें: कैसे जीतें गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स का द‍िल? ये 7 तरीके करेंगे कमाल; तुरंत पक्‍की हो जाएगी शादी