सिर्फ किसी के साथ सोना ही नहीं, उसके बारे में सोचना भी है धोखा! भारत में बदली 'वफादारी' की परिभाषा
भारतीय समाज में वफादारी की परिभाषा बदल रही है। एक नए सर्वे के अनुसार, अब यह सिर्फ शारीरिक संबंध तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें भावनात्मक और मानसिक जुड़ाव ...और पढ़ें
-1768314839342.webp)
भारत में बदली वफादारी की परिभाषा (Picture Credit- AI Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल तेजी से बदलने लगी है। जीवन जीने के तरीके में आए बदलाव के कारण अब लोगों की सोच भी बदलने लगी है और इस बदलती सोच का असर रिश्तों पर भी दिखने लगा है। खासकर भारत में अब रिश्तों और वफादारी का पैमाना पूरी तरह बदल चुका है।
अब वफादारी का मतलब सिर्फ सेक्शुअल इंटीमेसी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें मेंटल और इमोशनल फीलिंग्स भी शामिल हो गई हैं। डेटिंग ऐप्स और डिजिटल दुनिया ने दोस्ती और फ्लर्टिंग के बीच की लकीर को इतना धुंधला कर दिया है कि कपल्स को अब वफादारी के नियमों को नए सिरे से तय करना पड़ रहा है।
सर्वे में सामने आया बदलाव
इस बारे में ग्लीडेन और आईपीएसओएस (Gleeden-IPSOS) के साल 2025 में किए गए एक सर्वे ने इंडियन सोसायटी की इस बदलती सोच को उजागर किया है। टियर-1 और टियर-2 शहरों के 1,510 लोगों पर किए गए इस अध्ययन से पता चलता है कि मॉर्डन कपल्स कमीटमेंट (Commitment) को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सख्त हो गए हैं।
फिजिकल चीटिंग पर क्या कहते हैं लोग
- सर्वे में शामिल 53% लोगों का मानना है कि जीवनसाथी के अलावा किसी और के साथ नियमित यौन संबंध रखना धोखा है।
- 47% लोग मानते हैं कि विपरीत लिंग के किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की फिजिकल क्लोजनेस बेवफाई की कैटेगरी में आती है।
- 40% लोग 'वन नाइट स्टैंड' (एक रात के संबंध) को भी धोखा मानते हैं।
- वहीं, गुवाहाटी (62%) और मुंबई (60%) जैसे शहरों में लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर सबसे अधिक निगेटिव विचार रखते हैं, जबकि बेंगलुरु (59%) और हैदराबाद (40%) भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
इमोशनल चीटिंग पर लोगों के विचार
- 40% भारतीय वयस्कों के अनुसार, पार्टनर के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के साथ इमोशनल कनेक्शन रखना भी 'चीटिंग' है।
- यह सोच गुवाहाटी (52%), पटना (44%) और कोलकाता (40%) में सबसे ज्यादा देखी गई।
- वहीं, बेंगलुरु (37%) और हैदराबाद (33%) जैसे बड़े शहरों में भी लोग मानते हैं कि इमोशनल चीटिंग, फिजिकल चीटिंग जितना ही गहरा घाव देता है। इसका मतलब है कि साल 2026 में शादी का मतलब पूरी तरह से मेंटल डेडिकेशन भी होगा।
मेंटल चीटिंग पर लोगों की राय
- सर्वे में शामिल 39% भारतीय मानते हैं कि अपने जीवनसाथी के साथ इंटिमेट (शारीरिक संबंध) होते समय किसी और दूसरे परिचित व्यक्ति के बारे में सोचना भी बेवफाई है। ऐसा सोचने वाले वालों का आंकड़ा गुवाहाटी (46%) और मुंबई (34%) में काफी ज्यादा है।
- लगभग 31% लोगों का कहना है कि एकांत में (हस्तमैथुन के दौरान) किसी पहचान के व्यक्ति के बारे में फैंटेसी करना भी धोखे का ही एक रूप है। लुधियाना (40%) और गुवाहाटी (37%) के लोग इस विचार का सबसे ज्यादा सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई ही नहीं, अब छोटे शहरों में भी Extramarital Affair कर रहे लोग; 5 वजहों से बढ़ रहा चलन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।