Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े वादे, हसीन सपने और फिर धोखा… कहीं ‘Future Faking’ का तो नहीं हो रहे शिकार? इन 5 संकेतों से पहचानें

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 12:02 PM (IST)

    क्या आपका पार्टनर आपसे भविष्य के बड़े-बड़े वादे तो करता है, लेकिन वर्तमान की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता? अगर हां, तो आपको थोड़ा सावधान हो ज ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कैसे पहचानें पार्टनर फ्यूचर फेकिंग तो नहीं कर रहा? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिलेशनशिप में भविष्य के सपने देखना और साथ में प्लान बनाना एक स्वस्थ रिश्ते की पहचान है। लेकिन जब ये वादे केवल आपको रिश्ते में बांधे रखने के लिए किए जाएं और उन्हें पूरा करने का कोई इरादा न हो, तो इसे 'फ्यूचर फेकिंग' (Future Faking) कहा जाता है।

    जी हां, यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन हां यह शब्द हाल ही में काफी ट्रेंड में जरूर आया है। दरअसल, फ्यूचर फेकिंग एक साइकोलॉजिकल मैनिपुलेशन है, जिसमें पार्टनर आपको एक खुशनुमा भविष्य के सपने दिखाकर, वर्तमान की परेशानियों और गलतियों से आपका ध्यान भटकाता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कहीं आपका पार्टनर भी तो फ्यूचर फेकिंग नहीं कर रहा, तो इन बातों पर ध्यान दें। 

    Future Faking (1)

    (Picture Courtesy: Freepik)

    फ्यूचर फेकिंग क्या है?

    फ्यूचर फेकिंग तब होती है जब कोई व्यक्ति आपके साथ भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें करता है, जैसे शादी, साथ में घर खरीदना, विदेश यात्रा या बच्चों के नाम सोचना आदि। लेकिन असल में वह इन पर अमल करने का कोई कोशिश नहीं करता। इसके पीछे का कारण आपको 'उम्मीद' के सहारे टिकाए रखना होता है। यह अक्सर नार्सिसिस्टिक व्यवहार वाले लोग करते हैं, ताकि वे आपका प्यार, समय और ध्यान बिना किसी कमीटमेंट के हासिल कर सकें।

    आप कैसे पहचानें कि आपका पार्टनर फ्यूचर फेकिंग कर रहा है?

    • बहुत जल्दी बहुत बड़े वादे- रिश्ते की शुरुआत में ही अगर पार्टनर आपको सातवें आसमान के सपने दिखाने लगे, जैसे कि "हम अगले साल तक शादी कर लेंगे" जबकि आप उन्हें ठीक से जानते भी नहीं, तो यह एक रेड फ्लैग हो सकता है।
    • शब्दों और काम में अंतर- यह सबसे बड़ा संकेत है। वे बातें तो महल बनाने की करेंगे, लेकिन जब छोटे-छोटे वादे निभाने की बारी आएगी, जैसे- समय पर मिलना या मदद करना, तो वे पीछे हट जाएंगे। उनके पास हमेशा कोई न कोई बहाना तैयार रहता है।
    • वर्तमान की समस्याओं से बचने का हथियार- जब भी आप रिश्ते की किसी गंभीर समस्या पर बात करना चाहेंगे, वे तुरंत भविष्य का कोई हसीन सपना आपके सामने रख देंगे। "अभी क्यों लड़ रही हो? अगले महीने जब हम वेकेशन पर जाएंगे तब सब ठीक हो जाएगा।" यह आपकी वर्तमान शिकायतों को चुप कराने का तरीका है।
    • प्लान में डीटेल की कमी- फ्यूचर फेकर हमेशा उलझी बातें करते हैं। वे कहेंगे "हम साथ रहेंगे," लेकिन जब आप पूछेंगे कि "कब और कैसे?" तो वे चिढ़ जाएंगे या बात टाल देंगे। उनके प्लान में कोई ठोस एक्शन या डेड लाइन नहीं होती।
    • आपके पैसे या रिसोर्स का इस्तेमाल- कई बार फ्यूचर फेकिंग इसलिए की जाती है, ताकि पार्टनर आपकी आर्थिक मदद या रिसोर्स का फायदा उठा सके। वे आपको भविष्य का लालच देकर वर्तमान में आपसे फायदे लेते रहते हैं।

    इससे खुद को कैसे बचाएं?

    • जल्दबाजी न करें- किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसे समय दें। देखें कि क्या वह अपनी छोटी-छोटी बातों पर कायम रहता है।
    • सवाल पूछें- जब वे कोई बड़ी बात करें, तो व्यावहारिक सवाल पूछें। अगर वे जवाब देने के बजाय आप पर ओवर थिंकिंग का आरोप लगाते हैं, तो सावधान हो जाएं।
    • पैटर्न को पहचानें- क्या यह पहली बार हो रहा है या वे बार-बार वादे तोड़ रहे हैं? एक बार गलती हो सकती है, लेकिन बार-बार होना एक पैटर्न है।