Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोस्टिंग का किस्सा खत्म! अब Gen-Z को भा रहा हार्डबॉलिंग, जानें क्या है यह नया डेटिंग ट्रेंड?

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 02:52 PM (IST)

    इन दिनों जेन-जी के बीच 'हार्डबॉलिंग' नाम का नए डेटिंग ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें शुरुआत में ही अपनी उम्मीदें और इरादे स्पष्ट कर दिए जाते है ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जेन-जी का नया डेटिंग ट्रेंड है हार्डबॉलिंग (Picture Credit- AI Generated)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों लोगों की सोच और रहन-सहन पूरी तरह से बदलने लगा है। ये बदलाव सिर्फ लोगों के पहनावे और खानपान में ही नहीं, बल्कि उनके रिश्तों में भी दिखने लगा है। खासकर जेन-जी के बीच डेटिंग से जुड़े नए-नए ट्रेंड्स अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। 

    ऐसे ही एक नए डेटिंग ट्रेंड के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जो इन दिनों जेन-जी के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। आइए जानते हैं डेटिंग के एक नए और पॉजिटिव ट्रेंड के बारे में, जिसे 'हार्डबॉलिंग' कहा जाता है। यह ट्रेंड रिश्तों में स्पष्टता और ईमानदारी वापस ला रहा है।

    क्या है हार्डबॉलिंग? 

    सरल शब्दों में समझें, तो हार्डबॉलिंग का मतलब बिना घुमाए-फिराए, शुरुआत में ही अपनी उम्मीदें और इरादे साफ कर देना है। इसमें जब आप किसी से डेटिंग शुरू करते हैं, तो उसे पहले ही बता देते हैं कि आप भविष्य में क्या चाहते हैं, चाहे वह शादी हो, लिव-इन रिलेशनशिप हो या बच्चे हो।

    इसका मकसद सामने वाले को धोखे में रखने के बजाय उसे अपनी हकीकत बताना है। यह तरीका उन लोगों को आपकी जिंदगी से दूर रखता है, जिनके लाइफ गोल्स (Life Goals) एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। झूठ या धोखे के बजाय, इससे रिश्ता भरोसे और सम्मान की नींव पर बनता है।

    क्यों इतना पॉपुलर हो रहा है यह ट्रेंड? 

    आजकल ब्रेकअप और रिश्तों का तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। अक्सर महीनों एक-दूसरे के साथ रहने के बाद लोगों को यह महसूस होता है कि उनके पार्टनर की प्राइयोरिटी बिल्कुल अलग हैं, जिससे उन्हें गहरा धक्का लगता है।

    ऐसे में हार्डबॉलिंग इस इमोशनल ड्रामा को कम करता है और बाद में होने वाले तनाव से भी बचाता है। इसमें पहली मुलाकात या शुरुआती बातचीत में ही यह तय हो जाता है कि दोनों क्या चाहते हैं, तो 'उसने ऐसा क्यों किया?' या 'रिश्ता कहां जा रहा है?' जैसे सवाल कभी बीच में नहीं आते।

    हार्डबॉलिंग के फायदे

    रिश्तों को लेकर लोगों की बदलती सोच का सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स भी हैं। अब लोग बिना किसी झिझक या शर्म के अपने बायों में लिखते हैं- 'No Casual Dating' (टाइम पास नहीं) या 'Looking for Marriage' (शादी की तलाश)। पहले जहां लोग ऐसा करने से कतराते थे, वहीं अब इसे मैच्योरिटी और सेल्फ-रेस्पेक्ट की निशानी समझा जाता है।

    इसके अलावा डेटिंग का यह नया ट्रेंड और भी कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। जैसे कि-

    • क्लेरिटी: दोनों पक्ष जानते हैं कि वे अपने रिश्ते में कहां खड़े हैं और क्या चाहते हैं।
    • समय की बचत: अगर विचार नहीं मिलते, तो रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है, जिससे महीनों खराब नहीं होते।
    • मेंटल पीस: दिल टूटने का डर और अनिश्चितता का तनाव कम होता है।