Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकअप से पहले ही नया पार्टनर तैयार? इस 'मंकी बैरिंग' डेटिंग ट्रेंड से बचकर रहें, वरना टूट जाएगा दिल

    By Niharika PandeyEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Thu, 08 Jan 2026 06:29 PM (IST)

    मंकी बैरिंग डेटिंग का एक टॉक्सिक रूप है जो एक पार्टनर के साथ तब तक रहते हैं जब तक कि कोई दूसरा पार्टनर ना मिल जाए। इस दौरान ना तो वो ब्रेकअप करते हैं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मंकी बैरिंग डेटिंग क्या है (Picture Credit- AI Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जिस तरह जंगल में बंदर खुद को गिरने से बचाने के लिए एक डाल से दूसरे डाल पर कूदने के दौरान पहली वाली डाल को पकड़े रहते हैं उसी तरह डेटिंग की दुनिया में लोग सिंगल रहने के डर से नए पार्टनर के मिलने तक पहले पार्टनर को नहीं छोड़ते।

    मंकी बैरिंग डेटिंग का एक टॉक्सिक तरीका है, जहां लोग अपने मौजूदा रिश्ते में होते हुए भी किसी नए पार्टनर की तलाश में रहते हैं। क्या यह चीटिंग है और इसके क्या खतरे हो सकते हैं, जानेंगे इस आर्टिकल में।

    इतना टॉक्सिक क्यों है मंकी बैरिंग

    इसमें जो पार्टनर ईमानदारी से अपना रिश्ता निभा रहा होता है, अपने इमोशन और वक्त लगा रहा होता है उसे इसकी खबर तक नहीं होती। उसे नहीं पता होता कि उसका पार्टनर उसके साथ रहते हुए भी किसी और के सपने सजा रहा है। यह तकलीफदेह और मेनिपुलेटिव है। मंकी बैरिंग की स्थिति में कई लोग चीटिंग का शिकार हो रहे होते हैं।

    इस तरह बच सकते हैं इससे

    • खुद से करें सवाल: अगर आप मंकी बैरिंग कर रहे हैं तो अपने आप से पूरी ईमानदारी के साथ सवाल करें। क्या आपको अकेले हो जाने का डर है? आपको दूसरों पर निर्भर रहने की आदते है? आप सच्चाई का सामना करने से डरते हैं?
    • सिंगल रहने में बुराई क्या है: अगर आप सिंगल रहना सीख लेते हैं तो आपको बैकअप प्लान बनाने की जरूरत नहीं होगी। किसी और से जल्दबाजी में रिश्ता जोड़ने से पहले सोच-विचार कर कदम उठाएं।
    • कम्युनिकेशन बनाएं बेहतर: ब्रेकअप करने के लिए घुमा-फिराकर बातें कहने की बजाय सीधे और ईमानदारी से अपनी बात रखें। अपने पार्टनर को बताएं कि आप इस रिश्ते में और नहीं रह सकते हैं और आप किसी दूसरे की तलाश में हैं।

    मंकी बैरिंग के हैं खतरे भी

    • आपके डेटिंग की संभावानाएं कम हो जाती हैं क्योंकि कोई भी खुद को ब्रेकअप का विलेन नहीं बनना चाहता। ना ही वो रिश्ते के टूटने का दोष अपने सिर मढ़ना चाहता है।
    • अगर किसी को आपके मंकी बैरिंग डेटिंग स्टाइल के बारे में पता चल जाए तो आपसे जुड़ने में उसे हिचकिचाहट होगी। आप पर भरोसा करना मुश्किल होगा, क्योंकि ऐसा धोखा उसके साथ भी हो सकता है।
    • किसी दूसरे रिश्ते में बंधने से पहले आपके पास सोचने का समय नहीं होता कि आखिर पिछले रिलेशनिशप के टूटने की क्या वजहें रहीं। ना ही आप उसे सुधारने के बारे में सोच पाते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्यों अलग बेडरूम में शिफ्ट हो रहे हैं कपल्स? आखिर क्यों तेजी से क्यों पॉपुलर हो रहा है स्लीप डिवोर्स