कौन है आपका 'सच्चा दोस्त' और कौन कर रहा है सिर्फ दिखावा? इस Friendship Day दूर कर लें कन्फ्यूजन
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं। जिंदगी की धूप-छांव में एक सच्चा दोस्त किसी परछाई जैसा होता है जो हर मुश्किल में हमारे साथ खड़ा रहता है लेकिन कई बार हम समझ नहीं पाते कि कौन हमारा सच्चा साथी है और कौन सिर्फ दिखावा कर रहा है। इस Friendship Day 2025 पर आइए दूर कर लीजिए यह कन्फ्यूजन!

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जिंदगी की इस भागदौड़ में हम न जाने कितने लोगों से मिलते हैं और कितनों को अपना 'दोस्त' मान बैठते हैं। कुछ रिश्तों में हंसी-मजाक होता है, पार्टी होती है और खूब शोर-शराबा भी, लेकिन जब ज़िंदगी की असल कसौटी आती है, जब आप अकेले पड़ जाते हैं, तब पता चलता है कि कौन सा हाथ वाकई थामने वाला है और कौन सा बस तालियां बजाने वाला था।
ऐसे में, दोस्ती सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि विश्वास, प्यार और निस्वार्थ साथ का एक पवित्र बंधन है, लेकिन इस बंधन में भी कभी-कभी दिखावे की परत चढ़ जाती है। इसलिए, 3 अगस्त को मनाए जा रहे Friendship Day 2025 के मौके पर, आइए दूर करते हैं यह कन्फ्यूजन और पहचानते हैं कौन हैं आपका असली दोस्त और कौन कर रहा है महज दिखावा (Signs of A True Friend)।
सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें?
- बिना शर्त साथ देना: एक सच्चा दोस्त वो होता है जो आपकी हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहे, चाहे आप सही हों या गलत। वो आपको सपोर्ट करेगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर सही रास्ता भी दिखाएगा। दिखावा करने वाले लोग अक्सर तभी साथ दिखते हैं जब सब अच्छा चल रहा हो।
- आपकी खुशी में खुश, दुख में दुखी: आपका सच्चा दोस्त आपकी जीत पर उतनी ही खुशी महसूस करेगा जितनी आप करते हैं और आपके दुख में वो आपको दिलासा देगा, न कि आपकी परेशानियों को कम करके आंकेगा। दिखावा करने वाले लोग अक्सर आपकी तरक्की से जलते हैं या आपके दुख में सिर्फ फॉर्मेलिटी निभाते हैं।
यह भी पढ़ें- Friendship Day को बनाना है यादगार, तो दोस्तों के साथ 4 जगहों पर करें मौज-मस्ती, अभी करा लें बुकिंग
- ईमानदार सलाह: भले ही उसकी सलाह आपको अच्छी न लगे, एक सच्चा दोस्त हमेशा आपको सच बताएगा। वो आपके भले के लिए कड़वी बात भी कह सकता है। दिखावा करने वाले लोग अक्सर आपकी हां में हां मिलाते हैं, ताकि आप नाराज न हों।
- प्राइवेसी की कद्र: आप अपने दोस्त के साथ जो भी बातें शेयर करते हैं, एक सच्चा दोस्त उन्हें गोपनीय रखेगा। वो कभी भी आपकी निजी बातों का मजाक नहीं बनाएगा या उन्हें दूसरों के सामने जाहिर नहीं करेगा।
- समय देना: सच्चा दोस्त हमेशा आपके लिए समय निकालेगा, चाहे वो कितना भी व्यस्त क्यों न हो। दोस्ती को बनाए रखने के लिए वो कोशिश करेगा। दिखावा करने वाले लोग अक्सर बहाने बनाते हैं और आपको नजरअंदाज करते हैं।
- आप जैसे हैं, वैसे ही स्वीकार करना: एक सच्चा दोस्त आपको आपकी कमियों और खूबियों के साथ स्वीकार करेगा। वो आपको बदलने की कोशिश नहीं करेगा, बल्कि आपको बेहतर बनने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें- Friendship Day पर दोस्तों के साथ जरूर ट्राई करें ये 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स, यादगार हो जाएगा दिन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।