सड़क पर कचरा फेंकने पर भरना पड़ सकता है जुर्माना, जापान घूमने जाने से पहले रट लें ऐसे 5 सख्त नियम
जापान जितना अपनी आधुनिक तकनीकों के लिए जाना जाता है, उससे भी ज्यादा सोशल एटिकेट्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इसलिए अगर आप जापान घूमने जाने का प्ला ...और पढ़ें

जापान में न करें ये 5 गलतियां (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जापान न सिर्फ अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी, बल्कि साफ-सफाई और अनुशासन के लिए भी जाना जाता है। यहां का हर व्यक्ति शिष्टाचार और सामाजिक नियमों का पालन करता है और यहां के लोग इन्हें लेकर काफी गंभीर भी हैं।
इसलिए अगर आप जापान घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समझना जरूरी है कि आपको भी वहां के नियमों और तौर-तरीकों को मानना पड़ेगा। ऐसा न करने से आपकी छवि तो बिगड़ती ही है, साथ ही, कुछ मामलों में आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए आइए जानें जापान जाएं, तो वहां किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
लाइन न तोड़ें
जापान में अनुशासन की शुरुआत लाइन से होती है। चाहे ट्रेन में चढ़ना हो, बस का इंतजार करना हो या किसी रेस्तरां के बाहर खड़ा होना हो, जापानी लोग बहुत ही धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हैं। वहां भीड़ देखकर बीच में घुसना या लाइन तोड़ना वहां बेहद असभ्य माना जाता है। इसलिए हमेशा लाइन कभी न तोड़ें और अपनी बारी का शांति से इंतजार करें।
-1768216985285.jpg)
(Picture Courtesy: AI Generated)
कचरा कहीं भी न फेंकें
जापान के शहरों में आपको सड़कों पर कचरा तो दूर, अक्सर कचरे के डिब्बे भी नजर नहीं आएंगे। इसके बावजूद वहां की सड़कें हमेशा चमकती रहती हैं। जापानी लोग अपना कचरा खुद संभालकर घर ले जाते हैं। सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर रैपर या बोतलें छोड़ने के कारण आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और जेल भी हो सकती है। इसलिए अपना कचरा एक छोटे बैग में रखें और उसे अपने होटल में या वेंडिंग मशीन के पास बने खास रिसाइकिलिंग डिब्बों में ही डालें।
सार्वजनिक जगहों पर जोर से बात न करें
जापान में शांति को बहुत महत्व दिया जाता है, खासकर ट्रेनों और बसों में। वहां लोग सार्वजनिक परिवहन में फोन पर बात करना या जोर-जोर से हंसना पसंद नहीं करते ताकि दूसरों को असुविधा न हो। इसलिए ट्रेन में फोन पर ऊंची आवाज में बात करने से बचें और अगर बात करना जरूरी हो, तो बहुत धीमी आवाज में करें।
घर में जूते पहनकर न जाएं
जापान में स्वच्छता और पवित्रता का गहरा संबंध है। जापानी घरों के दरवाजों पर एक नीची जगह होती है जिसे 'गेंकान' कहते हैं, जहां जूते उतारे जाते हैं। यह नियम न केवल घरों पर, बल्कि कई पारंपरिक होटलों, मंदिरों और कुछ रेस्तरां पर भी लागू होता है। जूते पहनकर घर के अंदर या मैट पर कदम रखने से गंदगी फैलती है। इसलिए घर के अंदर जाते समय जूते उतारकर वहां रखे चप्पलों का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि बाथरूम के लिए अलग चप्पलें होती हैं, उन्हें पहनकर बाहर न आएं।
चलते-फिरते खाना न खाएं
जापान में चलते हुए खाना अक्सर असभ्य माना जाता है। हालांकि, अब बड़े शहरों में यह थोड़ा कम हुआ है, लेकिन पारंपरिक रूप से इसे खाने का अपमान और गंदगी फैलाने वाला माना जाता है। इसलिए आपने वेंडिंग मशीन या दुकान से कुछ खरीदा है, तो वहीं खड़े होकर खाएं या किसी पार्क की बेंच पर बैठकर आराम से खाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।