Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं? सेफ्टी और बजट मैनेज करने के 9 टिप्स बनाएंगे सफर आसान

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 07:30 AM (IST)

    क्या आप भी अकेले ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो यह काफी रोमांच भरा अनुभव हो सकता है। लेकिन सोलो ट्रैवल करते समय सेफ्टी और बजट को लेकर क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अकेले सफर पर निकलने से पहले जान लें ये बातें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सोलो ट्रिप अपने आप को जानने और दुनिया को एक नए नजरिए से देखने का सबसे बेहतरीन तरीका है। हालांकि, यह बेहद रोमांचक हो सकता है, लेकिन जब आप अकेले निकलते हैं, तो पूरी जिम्मेदारी आपके कंधों पर होती है। इसलिए पहली बार सोलो ट्रिप पर जाना जितना मजेदार होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है।

    लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो ट्रिप के दौरान अपनी सेफ्टी और बजट को बेहतर बना सकते हैं। आइए जानें सोलो ट्रिप के लिए सुरक्षा और बजटिंग से जुड़े कुछ कारगर टिप्स।

    Solo Travel Tips (1)

    (Picture Courtesy: Freepik)

    सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स 

    अकेले यात्रा करते समय सुरक्षा आपकी सबसे पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए।

    • रिसर्च करें- जाने से पहले उस जगह के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं। वहां के सुरक्षित और असुरक्षित इलाकों, स्थानीय परिवहन और इमरजेंसी नंबरों की लिस्ट तैयार रखें।
    • किन्हें पता हो आपका पता- अपने परिवार या किसी भरोसेमंद दोस्त को अपना ट्रैवल रूट, होटल का पता और फ्लाइट/ट्रेन की जानकारी जरूर दें। उनके साथ अपना 'लाइव लोकेशन' शेयर करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
    • अंधेरा होने से पहले पहुंचें- कोशिश करें कि आप अपने डेस्टिनेशन या नए शहर में दिन की रोशनी में ही पहुंचें। रात के समय अनजान रास्तों पर होटल ढूंढना जोखिम भरा हो सकता है।
    • स्थानीय लोगों की तरह दिखें- बहुत ज्यादा कीमती गहने या सामान लेकर न चलें जो आपको एक टारगेट बना दे। जितना हो सके स्थानीय संस्कृति में घुलने-मिलने की कोशिश करें, ताकि आप अलग से पर्यटक न दिखें।
    • दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी- अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट और टिकट की फोटोकॉपी के साथ-साथ उनके स्कैन किए हुए वर्जन ईमेल पर भी रखें।

    स्मार्ट बजटिंग कैसे करें?

    सोलो ट्रिप पर सारा खर्च आपको अकेले उठाना होता है, इसलिए बजट मैनेजमेंट बहुत जरूरी है

    • कैश और कार्ड- सारा पैसा एक ही जगह न रखें। कुछ कैश अपने वॉलेट में, कुछ बैग की सीक्रेट पॉकेट में और कुछ बैंक कार्ड में रखें। अलग-अलग जगहों पर पैसा रखना चोरी या खोने की स्थिति में आपको बेसहारा होने से बचाएगा।
    • हॉस्टल और होमस्टे चुनें- अकेले यात्रा करते समय महंगे होटल के बजाय हॉस्टल्स या डॉरमेट्री चुनें। यह न केवल सस्ता होता है, बल्कि यहां आपको दूसरे सोलो ट्रैवलर्स से मिलने और उनसे अनुभव शेयर करने का मौका भी मिलता है।
    • स्थानीय परिवहन का इस्तेमाल- टैक्सी या प्राइवेट कैब के बजाय बस, मेट्रो या लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करें। यह बजट को काफी कम कर देता है। अगर संभव हो, तो छोटी दूरियां पैदल तय करें, इससे आप शहर को बेहतर देख पाएंगे।
    • खाने में समझदारी- रोज महंगे रेस्टोरेंट में खाने के बजाय स्थानीय स्ट्रीट फूड या छोटे ढाबों का अनुभव लें। दोपहर का खाना हैवी रखें और डिनर हल्का करें।
    • ऑफ-सीजन यात्रा- अगर आपका बजट ज्यादा तंग है, तो पीक सीजन के बजाय ऑफ-सीजन में यात्रा करें। इस दौरान फ्लाइट्स और होटल्स की कीमतें काफी कम होती हैं।