Long Weekend प्लान कर रहे हैं? जनवरी, फरवरी और मई में अबू धाबी क्यों है बेस्ट चॉइस
अबू धाबी महिलाओं के लिए एक आदर्श लॉन्ग वीकेंड डेस्टिनेशन है, जो आत्मविश्वास और आजादी प्रदान करता है। जनवरी-फरवरी में सुहावना मौसम और जीवंत माहौल मिलता ...और पढ़ें
-1767878766787.webp)
जनवरी, फरवरी और मई क्यों हैं आबू धाबी के लिए सबसे खास महीने (Picture Credit- AI Generated))
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की महिलाओं के लिए ट्रैवल सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, आजादी और खुद के लिए वक्त निकालने का जरिया भी बन चुका है। ऐसे में अगर कोई शहर कम समय में आपको सुरक्षित माहौल, सुकून, लग्जरी और रोमांच यानी सब कुछ दे दे, तो वह अपने आप खास बन जाता है।
मेरे अनुभव में, अबू धाबी ऐसा ही डेस्टिनेशन है, खासकर तब जब आप जनवरी, फरवरी या मई में लॉन्ग वीकेंड की प्लानिंग कर रही हों।
जनवरी-फरवरी: जब मौसम और माहौल दोनों का मजा ले सकेंगे आप
-1767878868789.jpg)
जनवरी और फरवरी अबू धाबी घूमने के सबसे बेहतरीन महीने माने जाते हैं। मौसम प्लेजेंट होता है, ज्यादा गर्मी नहीं होती, बिल्कुल ऐसा कि आप बिना थके शहर को एक्सप्लोर कर सकेंगे।
महिलाओं के लिए यह वक्त इसलिए भी सही है क्योंकि:
- आप आराम से आउटडोर एक्टिविटीज कर सकती हैं
- म्यूजियम, बीच वॉक और कैफे होपिंग का पूरा मजा ले सकती हैं
- यह शहर देर रात तक काफी लाइवली रहता है इसलिए खासकर महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।
इसी दौरान आपको शहर में कई तरह के इंटरनेशनल इवेंट्स, स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज भी मिल जाएंगी, जो लॉन्ग वीकेंड को और भी यादगार बना देती हैं।
मई: जब भीड़ कम हो और ‘मी टाइम’ ज्यादा
-1767878978705.jpg)
अगर आप थोड़ा शांत माहौल पसंद करती हैं, तो मई अबू धाबी जाने का एक स्मार्ट विकल्प है। इस महीने टूरिस्ट कम होते हैं, होटल्स और रिसॉर्ट्स में बेहतर डील्स मिलती हैं और शहर ज्यादा रिलैक्स्ड महसूस होता है।
दिन में हल्की गर्मी जरूर रहती है, लेकिन:
- ज्यादातर एक्टिविटीज इंडोर होती हैं
- स्पा, वेलनेस और लग्जरी डाइनिंग का समय यही होता है
- शामें आरामदेह और सुकूनभरी रहती हैं
महिलाओं के लिए यह वक्त खास तौर पर अच्छा है, जब आप बिना किसी जल्दबाजी के खुद के साथ समय बिताना चाहें।
लॉन्ग वीकेंड के लिए अबू धाबी क्यों है परफेक्ट?
-1767879420967.jpg)
अबू धाबी की सबसे बड़ी खासियत है यहां का बैलेंस्ड माहौल। यहां आपको ट्रैवल के दौरान न तो थकान महसूस होती है और न ही यह डर कि कुछ छूट जाएगा।
एक लॉन्ग वीकेंड में आप आराम से:
- एक दिन एडवेंचर या थीम पार्क
- एक दिन कला, संस्कृति और म्यूजियम
- एक शाम फाइन डाइनिंग या कॉन्सर्ट
- और एक सुबह बीच वॉक पर ‘मी-टाइम’ का आनंद उठा सकती हैं
और सब कुछ बिना किसी हड़बड़ी के कर सकती हैं।
महिलाओं और सोलो ट्रैवलर्स के लिए क्यों भरोसेमंद है यह शहर
-1767879356992.jpg)
अबू धाबी का सुरक्षित माहौल इसे महिलाओं के लिए खास बनाता है। साफ-सुथरी सड़कें, आसान ट्रांसपोर्ट, मददगार लोग और स्पष्ट नियम। हर चीज आपको आत्मविश्वास के साथ घूमने की आजादी देती है।
यहां सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाएं भी खुद को सहज और सुरक्षित महसूस करती हैं, जो किसी भी ट्रिप का सबसे अहम पहलू होता है।
क्यों बनता है यह लॉन्ग वीकेंड यादगार
-1767879342281.jpg)
अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां कुछ दिनों में भी ज्यादा सुकून मिले, ग्लैमर के साथ सिक्योरिटी भी रहे और रोमांच के साथ आराम भी मिले, तो अबू धाबी एक बेहतरीन विकल्प है।
सही समय और महीने में अगर आप अपना लॉन्ग वीकेंड प्लान कर लेते हैं, तो आप अबू धाबी में काफी कुछ देख लेंगे। हालांकि, हर वेकेशन की तरह यहां से भी लौटते वक्त आपको यही ख्याल आएगा, थोड़ा और रुक जाते तो भी अच्छा होता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।