Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल रूम में चेक-इन करते ही सबसे पहले करें यह एक काम, बड़े नुकसान से बचा सकती है आपकी समझदारी

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 08:17 AM (IST)

    जब भी हम किसी होटल रूम में कदम रखते हैं, तो पहली नजर में सब कुछ बहुत अच्छा और साफ-सुथरा लगता है। बिस्तर करीने से लगा होता है और कमरे में ताजगी होती है ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    झूठे आरोपों से बचना है? होटल रूम में चेक-इन करते ही करें ये छोटा-सा काम (Image Source: AI-Generated) 

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hotel Safety Tips: क्या आप जानते हैं कि समझदार लोग होटल के कमरे में एंट्री लेते ही सबसे पहले अपना फोन निकालते हैं? जी हां, सोशल मीडिया पर फोटो डालने के लिए नहीं, बल्कि खामोशी से रूम की कंडीशन को रिकॉर्ड करने के लिए... क्योंकि अगर बाद में कोई गड़बड़ हुई, तो आपकी याददाश्त कमजोर पड़ सकती है, लेकिन ये तस्वीरें सबसे पक्का सबूत बनेंगी। आइए, विस्तार से समझाते हैं आपको यह जरूरी सेफ्टी हैक (Hotel Room Safety Hacks)।

    Hotel Safety Tips

    (Image Source: AI-Generated) 

    होटल रूम में घुसते ही करें कैमरा ऑन

    ज्यादातर होटल स्टे बिना किसी परेशानी के गुजरते हैं, लेकिन समस्या तब होती है जब चेक-आउट के समय होटल आप पर किसी ऐसी चीज के टूटने का आरोप लगा दे जो आपने नहीं तोड़ी या मिनीबार के इस्तेमाल का चार्ज लगा दे जो आपने छुआ भी नहीं। जब ऐसी स्थिति आती है, तो बहस करने से कुछ हासिल नहीं होता। ऐसे समय में, आपके द्वारा चेक-इन करते ही ली गई तस्वीरें सबसे बड़ा सबूत बन जाती हैं। ये तस्वीरें बताती हैं कि आपके आने से पहले कमरा असल में कैसा था।

    टाइमिंग है बेहद जरूरी

    इन तस्वीरों का सुंदर या प्रोफेशनल होना जरूरी नहीं है। जी हां, यहां सारा गेम टाइम का है। यानी चेक-इन करने के कुछ ही मिनटों के भीतर ली गई तस्वीरें ज्यादा मायने रखती हैं। आपके स्मार्टफोन का मेटाडेटा अपने आप तारीख और समय रिकॉर्ड कर लेता है। कमरे के दो-तीन वाइड शॉट, बाथरूम का एक वीडियो और खरोंच या टूटी हुई चीजों की नजदीक से ली गई फोटो- बस इतना ही काफी है। यह इस बात का सबूत रहेगा कि यह नुकसान आपने नहीं किया है।

    Hotel check in tips

    (Image Source: AI-Generated) 

    रिकॉर्ड की तरह करें फोन का इस्तेमाल

    अपने फोन का इस्तेमाल एक रिकॉर्ड बुक की तरह करें। कमरे में घुसते ही एक छोटा वीडियो बनाएं। धीरे-धीरे पूरे कमरे को रिकॉर्ड करें, बाथरूम का दरवाजा खोलें और मिनीबार की शेल्फ भी दिखाएं। वीडियो में अगर आप बोलकर तारीख और समय भी बता दें, तो यह और भी बेहतर होगा। याद रखें, इन फोटो या वीडियो पर कोई फिल्टर न लगाएं और न ही एडिट करें। रियल फाइलें ज्यादा भरोसेमंद होती हैं। हो सके तो होटल के वाई-फाई का इस्तेमाल करके इन्हें तुरंत 'क्लाउड' पर सेव कर दें, ताकि फोन खोने या टूटने पर भी सबूत सुरक्षित रहे।

    किन चीजों की फोटो लेना न भूलें?

    ज्यादातर लोग सिर्फ बिस्तर और बाथरूम की फोटो लेकर रुक जाते हैं, लेकिन आपको थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है:

    • छत: ऊपर देखें, कहीं कोई लीकेज या दाग तो नहीं है।
    • सुरक्षा उपकरण: स्मोक डिटेक्टर और स्प्रिंकलर की फोटो लें।
    • अलमारी: यह दिखाने के लिए कि सभी शेल्फ पहले से खाली हैं।
    • तौलिये और बाथरोब: इनकी गिनती साफ होनी चाहिए ताकि बाद में कोई गायब होने का दावा न कर सके।
    • खिड़की और ताले: अगर कोई खिड़की या ताला ढीला लगे, तो उसका वीडियो जरूर बनाएं।

    बिना झिझक के करें यह काम

    आपको इसके लिए होटल स्टाफ से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपको फोटो लेते समय कोई कमी नजर आती है, तो तुरंत और विनम्रता से होटल स्टाफ को बताएं। यह बाद में चेक-आउट के समय होने वाली किसी भी तरह की परेशानी या बहस को खत्म कर देता है।

    जाते समय भी रखें ध्यान

    सिर्फ आते समय ही नहीं, बल्कि होटल से चेक-आउट करते समय भी कमरे की कुछ आखिरी तस्वीरें लेना न भूलें। यह दिखता है कि आपने कमरा किस हालत में छोड़ा है। इन तस्वीरों को कुछ हफ्तों तक अपने फोन में सेव रखें। अगर होटल की तरफ से कोई शिकायत नहीं आती है, तो बाद में इन्हें डिलीट कर दें। इनका असली महत्व यही है कि जरूरत पड़ने पर ये आपके पास मौजूद थीं।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपकी प्राइवेसी पर तो नहीं है किसी की नजर? Hotel Room में इन तरीकों से ढूंढें हिडन कैमरा

    यह भी पढ़ें- ट्रिप का मजा खराब कर सकती हैं ये गलतियां, बाद में पछताने से नहीं निकलता कोई हल