अगस्त में बना रहे हैं Outstation घूमने का प्लान, तो इन 5 जगहों को बिल्कुल न करें मिस
बरसात के मौसम में प्रकृति अपनी सबसे खूबसूरत शक्ल में होती है। हरे-भरे पहाड़ झरने और ठंडी हवाओं के चलते अगस्त का महीना आउटस्टेशन घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप इस मौसम में ट्रिप का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो इन 5 जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल करना बिल्कुल न भूलें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अगस्त की हल्की बारिश और सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो यह महीना घूमने के लिए सबसे अच्छा है। अगस्त में जहां ज्यादातर जगहों पर हरियाली अपने चरम पर होती है, वहीं नदियां और झरने भी पूरे शबाब पर होते हैं। ऐसे में, हम आपको 5 ऐसी शानदार जगहों (Best Places To Visit In August) के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी।
मुन्नार, केरल
अगर आप चाय के बागानों से ढकी हुई हरी-भरी पहाड़ियों के बीच घूमना चाहते हैं, तो मुन्नार आपके लिए एकदम सही जगह है। अगस्त में यहां का मौसम बेहद खुशनुमा होता है। हल्की-हल्की फुहारों के बीच धुंध से ढके पहाड़ों का नजारा मन मोह लेता है। यहां आप एराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी डैम और अनायिरंगल डैम जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं।
लोनावला, महाराष्ट्र
बारिश के मौसम में लोनावला की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। मुंबई और पुणे के पास होने के कारण यह एक लोकप्रिय वीकेंड डेस्टिनेशन है। अगस्त में यहां हर जगह हरे-भरे पहाड़ और बहते हुए झरने देखने को मिलते हैं। यहां के मशहूर खंडाला घाट, बुशी डैम और टाइगर पॉइंट पर जाना न भूलें।
यह भी पढ़ें- Wildlife Lovers के लिए बेस्ट हैं भारत के ये मशहूर चिड़ियाघर, बच्चों के साथ जरूर करें विजिट
उदयपुर, राजस्थान
आमतौर पर राजस्थान की गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन अगस्त के महीने में उदयपुर का मौसम बहुत ही शानदार हो जाता है। बारिश के कारण यहां की झीलें और भी खूबसूरत लगने लगती हैं। यहां आप पिछोला झील में नाव की सवारी कर सकते हैं, जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस की खूबसूरती देख सकते हैं। बारिश के बाद यहां का माहौल शांत और रोमांटिक हो जाता है।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
अगर आपको बादलों के बीच चलने का एक्सपीरिएंस लेना है, तो दार्जिलिंग से बेहतर और कोई जगह नहीं। अगस्त में यहां का मौसम थोड़ा ठंडा और नम होता है। दूर से कंचनजंघा चोटी का नजारा देखना एक अलग ही सुकून देता है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन की सवारी, बतासिया लूप और टाइगर हिल जैसे स्पॉट यहां के मुख्य आकर्षण हैं।
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं और भीड़-भाड़ से दूर जाना चाहते हैं, तो स्पीति वैली आपके लिए परफेक्ट है। अगस्त का महीना यहां जाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय रास्ते खुले रहते हैं और मौसम भी अच्छा होता है। स्पीति वैली की बंजर पहाड़ियों के बीच बौद्ध मठ और बर्फीले रेगिस्तान का नजारा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।