Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट कम है? तो क्‍या हुआ, 40 हजार के बजट में भी कर सकते हैं व‍िदेश की सैर; ये हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:05 AM (IST)

    कम बजट में विदेश यात्रा का सपना अब साकार हो सकता है। कुछ ऐसे देश हैं जहां आप 40 से 50 हजार के बजट में घूम सकते हैं। इन जगहों पर फ्लाइट होटल और खाने-पीने का खर्च भी शामिल है। यात्रा को सस्ता बनाने के लिए टिकट पहले बुक करें और लोकल फूड का आनंद लें।

    Hero Image
    व‍िदेश घूमने का सपना होगा साकार (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। व‍िदेश घूमने का सपना भला क‍िसका नहीं होता है। लेक‍िन कई बार लोग मन मार के बैठ जाते हैं क‍ि वि‍देश जाने पर लाखों रुपए खर्च हो जाएंगे। हालांक‍ि, पि‍छले कुछ सालों में व‍िदेश घमने का ट्रेंड इंड‍ियंस में बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी कम बजट में व‍िदेशों की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास कई शानदार डेस्‍ट‍िनेशंस का ऑप्‍शन है। खास बात तो ये हैं क‍ि आपको यहां जाने के ल‍िए लाखों खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे डेस्‍ट‍िनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको 40 से 50 हजार के बजट में घूमकर आ सकते हैं। इसमें फ्लाइट, होटल, खाना और घूमने-फिरने का खर्च भी शामिल हो सकता है। आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    नेपाल

    जब भी नेपाल घूमने की बात होती तो नेपाल का नाम सबसे पहले आता है। क्‍योंकि आप सस्‍ते में कम बजट में सैर कर सकते हैं। बता दें क‍ि आप चार से पांच द‍िन का समय लेकर नेपाल जा सकते ह‍ैं। इसके ल‍िए कम से कम 35 से 40 हजार का खर्चा आ सकता है। नेपाल जाने का सबसे अच्‍छा समय अक्‍टूबर से मार्च का होता है। इसमें फ्लाइट, होटल, खाना-पीना और घूमने-फ‍िरने का खर्चा शाम‍िल है।

    कजाक‍िस्‍तान

    कजाकिस्तान भी एक ऐसी जगह है जहां आप कम बजट में घूम सकते हैं। साथ ही यहां आपको वीजा के पचड़े में भी नहीं फसना पड़ेगा। आप यहां जून से सितंबर तक में जा सकते हैं। द‍िल्‍ली से जाने पर आपको कम से कम 12 हजार का ट‍िकट लगेगा। यानी क‍ि आने-जाने का आपका 24 हजार में फ्लाइट का ट‍िकट हो जाएगा। बाकी आप आपका घूमने-फ‍िरने और खाने पीने का म‍िलाकर 40 हजार का बजट आ सकता है।

    यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर मिल रही है लंबी छुट्टी, हैदराबाद घूमने का बना लें प्‍लान; आसपास की ये 4 जगह हैं बेस्ट

    भूटान

    आप भूटान भी 35 से 40 हजार की बजट में घूम सकते ह‍ैं। यहां घूमने का सही समय मार्च से मई अैर सितंबर से नवंबर का होता है। अगर आपको सुकून चाह‍िए और नेचर के करीब समय ब‍िताना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। यहां जाने के ल‍िए आपको वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

    व‍ियतनाम

    वियतनाम अपने सुंदर बीच और नदियों के लिए मशहूर है। इस देश की सबसे खास बात है यहां कि करेंसी है। आपको बता दें क‍ि आप यहां 10 हजार इंड‍ियन करेंसी में लाखों रूपए का मजा ले सकते हैं। आप यहां मार्च से मई और सितंबर से नवंबर के महीने में जा सकते हैं।

    कम बजट में विदेश घूमने के टिप्स

    • टिकट दो से तीन महीने पहले बुक करें।
    • भीड़भाड़ वाले सीजन में जाने से बचें।
    • ट्रेवल ऐप से सस्ते फ्लाइट और होटल ढूंढें।
    • लोकल बस, ट्रेन और स्ट्रीट फूड का मजा लें।

    यह भी पढ़ें: अमृतसर ही नहीं, राजस्थान के इस शहर काे भी कहते हैं Golden City; सोने की तरह चमकती है पूरी नगरी