सिर्फ टूरिस्ट स्पॉट नहीं, बॉलीवुड का अड्डा भी है मध्य प्रदेश, घूम आएं यहां के ये फेमस शूटिंग लोकेशन्स
भारत में मध्य प्रदेश एक खूबसूरत राज्य है जहां हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। भोपाल तो अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। यह राज्य बॉलीवुड की पसंदीदा डेस्टिनेशन भी है जहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं जहां पर्यटकों को जरूर जाना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में खूबसूरत राज्यों की बात करें तो जिस तरह केरल और जयपुर का नाम लिया जाता है, ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश भी किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां सालों साल भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। भोपाल तो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में खास पहचान रखता है। ये राज्य सिर्फ पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की भी पसंद बनता जा रहा है।
इस राज्य में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। पिछले साल अगस्त 2024 में रिलीज हुई स्त्री 2 की शूटिंग भी एमपी में ही हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। यहां आपको घूमने के लिए एक से एक जगहें मिल जाएंगी। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको मध्य प्रदेश की उन जगहाें के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फिल्माें की शूटिंग हो चुकी है। आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से -
स्त्री 2
स्त्री 2 की शूटिंग जिस महल में हुई, उसे भोपाल का ताजमहल कहा जाता है। इसका नाम भी आगरा के ताजमहल के नाम पर ही रखा गया था। 120 कमरों वाले इस महल का इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है। ताजमहज पैलेस के अलावा भोपाल के इस्लाम नगर में भी स्त्री 2 की शूटिंग हुई है। चंदेरी के राजपूती किले और महलों को तो एक बार देखना बनता है।
फिल्म आरक्षण
2011 में रिलीज हुई फिल्म आरक्षण की शूटिंग भी भोपाल में कई जगहों पर हाे चुकी हैं। जिनमें मीनल रेजिडेंसी, ओरिएंटल कॉलेज और अपर लेक शामिल हैं। आप जब भी भोपाल जाएं तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें। आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, मनोज बायपेई और दीपिका पादुकोण जैसे कई कलाकार भोपाल पहुंचे थे।
रानजीति
फिल्म राजनीति फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भोपाल में हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल, अजय देवगन, मनोज बाजपेई नजर आए थे। बड़ा तालाब के वीआईपी रोड से लेकर मिंटो हाॅल, मोतिया तालाब, इकबाल मैदान जैसी जगहें शामिल हैं।
एक विवाह ऐसा भी
2008 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म एक विवाह ऐसा भी की शूटिंग भी भोपाल में की गई थी। इस फिल्म में गौहर महल को दिखाया गया है। साथ ही पुराने भोपाल की खूबसूरती भी देखने को मिली थी। आप इन जगहों पर जा सकते हैं।
सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी भोपाल में शूट हुई थी। भोपाल की कुछ ऐतिहासिक इमारतें, बड़ा तालाब और इकबाल मैदान फिल्म में दिखाई गईं हैं।
भूल भुलैया 3
इस फिल्म में एक शाही महल दिखाया गया है जो घूमने के लिए परफेक्ट है। ये मध्य-प्रदेश के ओरछा में है। अगर आपको ऐतिहासिक जगहें पसंद हैं ताे ओरछा जरूर जाएं।
यह भी पढ़ें- Param Sundari से बाहुबली तक, केरल की 5 जगहों की खूबसूरती पर फिदा है बॉलीवुड; घूमने का बना लें प्लान
यह भी पढ़ें- इंदौर के इस मंदिर में हीरों से जड़ी है गणेश प्रतिमा, जहां उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है कामना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।