Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pushkar Mela: कल से शुरू हो रहा है पुष्कर मेला, जहां आकर देख सकते हैं कला और संस्कृति का अनूठा संगम

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 03:09 PM (IST)

    Pushkar Mela 1 नवंबर से शुरू हो रहा है मशहूर पुष्कर मेला जो 9 नवंबर को खत्म होगा। तो अगर आप नवंबर माह में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां का प्लान बना सकते हैं। जहां आपको देखने को मिलेगा कला और संस्कृति का अनोखा संगम।

    Hero Image
    Pushkar Mela: 1 नवंबर से शुरू हो रहा है मशहूर पुष्कर मेला

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pushkar Mela: नवंबर माह में घूमने के लिए अगर आप किसी अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो पुष्कर इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है, जहां कल यानी 1 नवंबर से शुरू हो रहा है पुष्कर मेला। यह हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को शरद ऋतु में सात दिनों तक आयोजित किया जाता है। पुष्कर भारत के राजस्थान राज्य के अजमेर ज़िले में स्थित एक शहर है। पुष्कर खासतौर से अपने पशु मेले की वजह से दुनियाभर में मशहूर है जिसे देखने देश-विदेश से सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। तो एक बार तो इस मेले को देखना बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Pictionary By Hemendra (@pictionarybyhemendra)

    पुष्कर मेला राजस्थान का सबसे मशहूर फेस्टिवल है। जो इस बार 01 नवंबर से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगा। रेत में सजे-धजे ऊंटों के चलते और करतब करते हुए देखने का एक्सपीरियंस ही अलग है। इस मेले में आकर आप कला और संस्कृति के अनूठा संगम देख सकते हैं। सुबह से लेकर शाम तक यहां इतने प्रकार के कार्यक्रम होते हैं कि आपको बोर होने का वक्त ही नहीं मिलेगा। मेले से आप हैंडीक्राॅफ्ट चीज़ें, ज्वैलरी और कई प्रकार के सामान खरीद सकते हैं। यहां से आप राजस्थान के राइका और राबारी समुदाय द्वारा बनाए गए ऊंट के ऊन से बने शाॅल और गर्म कपड़े खरीद सकते हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pictionary By Hemendra (@pictionarybyhemendra)

    पुष्कर आएं तो यहां के जायकों को चखना बिल्कुल मिस न करें। यहां का सबसे मशहूर है- माल पुआ। जो शुद्ध देशी घी के बने होते हैं और इन्हें रबड़ी के साथ परोसा जाता है जिसका स्वाद ही अलग होता है। 

    कैसे पहुंचे पुष्कर

    पुष्कर पहुंचने का रास्ता आसान है क्योंकि ये कई बड़े शहरों से कनेक्टेड है। फ्लाइट, ट्रेन के अलावा आप अपनी गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं। फ्लाइट के लिए सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट जयपुर में है जो पुष्कर से 145 कि.मी. दूर है। जहां से पुष्कर पहुंचने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। ट्रेन से जाने के लिए सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन अजमेर में है। जो पुष्कर से सिर्फ 15 कि.मी. दूर है। जहां से आप टैक्सी से आराम से पुष्कर पहुंच सकते हैं।

    Pic credit- pictionarybyhemendra/Instagram