Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे डॉक्टर ने कहा है...', नशे में हाफ पैंट पहनकर स्कूल पहुंचा मास्टर; टोकने पर दी अजीबोगरीब दलील

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:48 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर मनमोहन सिंह शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और बच्चों को पढ़ाया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हेडमास्टर ने सफाई दी कि डॉक्टर ने उन्हें इलाज के तौर पर शराब पीने की सलाह दी है। शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में शराब पीकर नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, बलरामपुर। मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूलों में टीचर (हेडमास्टर) शराब की नशे में स्कूल पहुंच गए। वो न सिर्फ स्कूल पहुंचे बल्कि बच्चों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया। यह घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के रूपपुर प्राथमिक विद्यालय की है। शुक्रवार को नशे की हालत में केवल हाफ पैंट और 'बोल बम' लिखे भगवा वस्त्र पहनकर स्कूल पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे डॉक्टर ने शराब पीने की सलाह दी है: हेडमास्टर

    मनमोहन सिंह नामक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। जब ग्रामीणों ने हेडमास्टर से पूछा कि वो नशे की हालत में क्यों आए हैं, तो उन्होंने कहा-मेरा इलाज चल रहा है, पैर में फ्रैक्चर है।

    डॉक्टर ने दवाई के रूप में प्रतिदिन 100-200 ग्राम पीने को कहा है, तभी चल पाऊंगा। वीडियो में देखा जा सकता है हेडमास्टर क्लास के मेज पर पैर रखकर विश्राम कर रहे हैं। कुछ देर बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।

    एक स्कूल को संभाल रहे दो शिक्षक

    ग्रामीणों के अनुसार, मनमोहन सिंह कई बार नशे की हालत में विद्यालय आ चुके हैं। रूपपुर प्राथमिक विद्यालय में 40 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां प्रधानपाठक के साथ एक और शिक्षक कार्यरत हैं।

    ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपाठक समय का पालन नहीं करते, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। पहले भी कई बार शिकायतें की गईं, किंतु ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।

    बता दें कि  विद्यालय में शराब पीकर आने के कारण प्रधानपाठक के खिलाफ पहले भी दो बार कार्रवाई की जा चुकी है। पहले भी दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। ऐसे में फिर से शिकायत मिलने पर वाड्रफनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर जायसवाल ने उन्हें अंतिम चेतावनी का नोटिस दिया है।

    यह भी पढ़ें- कमाल गुरुजी! कभी स्पाइसजेट में की सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी, अब टीचर बन ग्रामीण छात्रों की कर रहे बड़ी मदद

    comedy show banner